Sawan 2025 Shivling Puja: सावन का पवित्र माह शुरू होने वाला है. भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए यह माह सबसे उत्तम है. सावन के सोमवार (Sawan Somvar) में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. साथ ही सभी पाप भी कम होते हैं. भगवान शिव (God Shiv) को प्रसन्न करने के लिए यह सबसे खास महीना होता है. 11 जुलाई से शुरू हो रहे पावन माह सावन में सोमवार को व्रत भी रखा जाता है. कुछ भक्त तो पूरे माह व्रत रहते हैं. वो शाम को एक बार अन्न का सेवन करते हैं. सावन में व्रत रखने के अनेकों फायदे हैं.
शिव को समर्पित सावन माह में भागवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में कई तरह की सामग्रियों का उपयोग करते हैं, जिनका अपना एक अलग धार्मिक महत्व है. यहां जानिए वो सामग्रियां...
Advertisement
- जल: सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक बहुत महत्वूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को जल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- दूध: शिवलिंग पर दूध चाढ़ने की धार्मिक मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि आती है. साथ ही मानसिक तनाव दूर होता है. माना जाता है भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.
- बेल पत्र: हिंदू धर्म में बेल पत्र (बिल्व पत्र) का खास महत्व है. यह 'शिवद्रुम' भी कहलाता है. भोलेनाथ को सर्वाधिक प्रिय बेल पत्र अत्यंत पवित्र माना जाता है, शिव के साथ ही शक्ति को भी यह काफी प्रिय है. बेल के पेड़ को संपन्नता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है.
- फल: शिवजी को फल अर्पित करने से सुख और समृद्धि आती है.
- फूल: भोलेनाथ को सफेद फूल ज्यादा पसंद है. इनमें उन्हें चमेली, मोगरा और धतूरा अत्यधिक प्रिय है.
- चंदन: शिवलिंग पर चंदन लगाकर पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. शिवलिंग पर चंदन लगाने से भोलेनाथ की कृपा मिलती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं. साथ ही नकारात्मकता भी दूर होती है.
- देसी घी: शिवलिंग पर देसी घी चढ़ाने से भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. घी चढ़ाने से आरोग्य, सौभाग्य और मानसिक शांति मिलती है, साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है.
- धतूरा: शत्रुओं से मुक्ति और आत्मबल की वृद्धि होती है एवं धतूरे से विषैले जीवों से खतरा नहीं रहता. भांग चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव और अवसाद दूर होता है.
- भांग: भांग चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही आपके कार्य में सफलता मिलती है.
- धूप और दीप: शिवलिंग पर धूप और दीप चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, सुख-समृद्धि और शांति मिलती है, और सभी पाप नष्ट होते हैं.