Ram Bhajan: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) की जाएगी, जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित है. चौतरफ़ा राम भगवान (Bhagwan Ram) की भक्ति में भक्त डूबे हुए हैं और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिवाली की तरह तैयारियां कर रहे हैं कि ऐसे में भगवान राम के कई भजन भी वायरल हो रहे हैं. यदि आप भी राम भक्त हैं तो आप भी इन भजन (Ram Songs) को सुनकर प्रसन्न हो जाएंगे....
आपको हम भगवान के भजन की लिस्ट लेकर आए हैं. भगवान राम के भजन सोशल मीडिया पर भी ट्रेडिंग है और इस पर लोग जमकर रील वीडियोज़ बना रहे हैं.
'राम आएंगे'
स्वस्ति मिश्रा का भजन 'राम आएंगे' जमकर वायरल हो रहा है इस गाने को PM मोदी ने भी शेयर किया है और इंस्टाग्राम पर लोग इस पर खूब रील्स बना रहे हैं.
'मेरे घर राम आए हैं'
मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाना 'मेरे घर राम आए हैं'. सबको ख़ूब पसंद आ रहा है इस गाने को भी PM मोदी ने शेयर किया है. गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं इस गाने को सुनकर राम भक्त ख़ुशी से झूम रहे हैं.
'राम आएंगे आएंगे राम आएंगे'
गायिका स्वस्ति मेहुल अक्सर भगवान के भजन गाती है. गायिका स्वस्ति का भजन 'राम आएंगे आएंगे राम आएंगे' काफ़ी वायरल हो रहा है इस गाने को भी प्रधानमंत्री मोदी ने पसंद किया है और ट्वीट भी किया है.
'युग राम राज का आ गया'
मशहूर शिव भक्त हंसराज रघुवंशी अक्सर शिव भक्ति में डूबे नज़र आते हैं और भोलेनाथ के ऊपर भजन बनाते हैं. हाल ही में हंसराज रघुवंशी ने गाना गाया है. 'युग राम राज का आ गया' जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है ये गाना ट्रेंडिंग बना हुआ है.
'श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन'
क्लासिकल सिंगर सूर्यगायत्री का सात साल पुराना गाना वायरल होना शुरू हो गया है. जबसे PM मोदी ने ट्वीट करके इस भजन की प्रशंसा की है. सूर्य गायत्री उस वक़्त 10 साल की थी और उनका यह गाना जमकर वायरल हो रहा है. 'श्रीरामचंद्र कृपालु भज मन' गाना ट्रेडिंग चल रहा है.
'राम का धाम एंथम'
हाल ही में रिलीज हुआ कैलाश खेर का गाना राम का धाम एंथम जमकर वायरल हो रहा है. कई राजनीतिक दल के नेताओं ने इस गाने को शेयर किया है. लोगों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है और लोग इसे वायरल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 20 या 21, किस तरीख को मनायी जाएगी पुत्रदा एकादशी? पंडित दुर्गेश से जानिए मुहूर्त