Paush Purnima 2025: 144 साल बाद पौष पूर्णिमा पर बन रहा है ये शुभ संयोग, मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न,इस मुहूर्त में करें स्नान और दान

Paush Purnima 2025 Date: पौष पूर्णिमा का बड़ा महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से पुण्यदायी फल मिलता है. सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paush Purnima 2025: 144 साल बाद पौष पूर्णिमा पर बन रहा है ये शुभ संयोग, मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न,इस मुहूर्त में करें स्नान और दान

Paush Purnima 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का दिन बहुत ही पावन माना जाता है. इस दिन किए गए धार्मिक कार्यों से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. दरअसल, पौष हिंदू कैलेंडर का दसवां महीना होता है, जिसके चलते इस पूर्णिमा का बड़ा महत्व होता है. कहा जाता है कि पौष पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से पुण्यदायी फल मिलता है. सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ऐसे में यहां जानते हैं कब है पौष पूर्णिमा, क्या है इसका महत्व और कब करें स्नान-दान

पौष पूर्णिमा कब है? (Paush Purnima 2025 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ सोमवार, 13 जनवरी को सुबह 05:03 बजे होगा. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 14 जनवरी को रात्रि 03:56 बजे होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को मनाई जाएगी. बता दें कि पौष पूर्णिमा के दिन से महाकुंभ की शुरुआत भी हो रही है.

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Paush Purnima 2025 Shubh Muhurat)

पौष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:27 बजे से लेकर 6:21 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:09 बजे से दोपहर 12:51 बजे तक रहेगा. वहीं विजय मुहूर्त दोपहर 02:15 बजे से लेकर दोपहर 02:57 बजे तक रहेगा. इसके अलावा रवि योग सुबह 07:15 बजे से 10:38 बजे तक रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

पौष पूर्णिमा 2025 स्नान-दान समय (Paush Purnima 2025 Snan-Daan Muhurat)

पौष पूर्णिमा के दिन कभी भी स्नान-दान कर सकते हैं, लेकिन ब्रह्म मुहूर्त को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इस खास मौके पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:27 बजे से लेकर 6:21 बजे तक रहेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Mahakumbh 2025: महाकुंभ शुरू,कब है पहला शाही स्नान,यहां जानें अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त-महत्व और नियम

ये भी पढ़े: Basant Panchami 2025: कब है बसंत पंचमी? ऐसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न, जानिए सही तारीख-शुभ मुहूर्त से पूजा विधि तक

Topics mentioned in this article