Navami 2025 Wishes & quotes: 'मां की ज्योत जली है घर में...' इन संदेशों के साथ अपनों को दें नवमी की शुभकामनाएं

Maha Navami 2025 Wishes & Quotes: आज शारदीय नवरात्रि का नवमी है. इस खास मौके पर पूरा देश मां दुर्गा देवी की भक्ति में डूबा हुआ है. घरों और मंदिरों में मां दूर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. ऐसे में आप नवमी के मौके पर आप अपने को इन स्पेशल मैसेज संग दें नवमी की बधाई भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Happy Maha Navami 2025 Wishes & Quotes Images: शारदीय नवरात्रि की महानवमी आज यानी 1 अक्तूबर को मनाई जा रही है. देशभर में इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. महानवमी पर मां दुर्गा के आखिरी स्वरुप मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. मान्यता के अनुसार, मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों को सिद्धियां और आशीर्वाद प्रदान करती हैं. इस दिन की गई साधना, व्रत और भक्ति का विशेष फल मिलता है. बता दें कि महानवमी का त्योहार उमंग भी का प्रतीक है. इस दिन लोग अपने घरों और मंदिरों का सजाते हैं.  वहीं इस दिन लोग कन्या पूजन कर नवरात्र व्रत का पारण करते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं. 

इन बेहतरीन संदेशों से प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण

महा नवमी की शुभकामनाएं !

महानवमी के इस शुभ अवसर पर
मां दुर्गा का आशीर्वाद हो अद्भुत अपार
सफलता और खुशियों का जीवन में वास हो
हर दिन आपके लिए मंगलमय खास हो 
महानवमी की बहुत-बहुत बधाई!

मैया की कृपा से बन रहे हैं सभी के बिगड़े काम,
मैया ही पालनहार, रखना अपनी कृपा हम पर हर बार.

महानवमी की शुभकामनाएं!

रोशन हो दीपक, सजा रहे ये द्वार, नवमी लाए आपके लिए खुशियों की बहार
दुआ है मां से बना रहे आपका संसार, हर साल ऐसे ही मनाते रहें आप ये त्यौहार

Advertisement

महानवमी की शुभकामनाएं !

मां की ज्योत जली है घर में

दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
नवमी की शुभकामनाएं!

मां दुर्गा करें जीवन में खुशियों की बारिश
सुख समृद्धि आपके घर में हमेशा बनी रहे
हर मुश्किल से आपकी राहें हमेशा हंसती रहें

महानवमी की ढेरों बधाई !

ये भी पढ़े: Dussehra 2025 Wishes: 'हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम...' इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें विजयदशमी के मौके शुभकामनाएं

Advertisement