Kedarnath Dham के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग हुई शुरू, यहां जानें-मार्ग, कीमतें और ऑनलाइन बुकिंग की पूरी जानकारी

Kedarnath Yatra Complete Guide: 2 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही चार धाम तीर्थयात्रा सीजन की शुरुआत हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केदारनाथ मंदिर.

Kedarnath Yatra Start: अगर आप 2025 में केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं और लंबी व चुनौतीपूर्ण यात्रा को लेकर चिंतित हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 2025 के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग आधिकारिक तौर पर 8 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है.

हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से यह पवित्र यात्रा लोगों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक हो गई है. अब आप चाहे आप वरिष्ठ नागरिक हों, गंभीर बीमारी से ग्रसित हो या आपके पास समय की कमी है, तो केदारनाथ के लिए उड़ान भरने से आप अपनी यात्रा कुछ दिनों के बजाय कुछ ही घंटों में पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

हर साल जाते हैं लाखों तीर्थयात्री

भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ, चार धाम यात्रा, पंच कैलाश और 12 ज्योतिर्लिंगों का हिस्सा है. बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों से घिरा इसका दिव्य आभामंडल हर साल लाखों तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है.

Advertisement

बहुत ही मुश्किल है केदारनाथ का सफर

हालांकि, केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए 16 किलोमीटर की चढ़ाई शारीरिक रूप से थका देने वाली है. खासकर वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए ये बहुत ही मुश्किल सफर होता है. कई लोग इस दौरान काल के गाल में भी समा जाते हैं. यही कारण है कि अधिक से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवाओं का विकल्प चुन रहे हैं, जो 3 दिन की यात्रा को कुछ घंटों में पूरा कर सकती है, जिससे सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलती है.

Advertisement

इन दिन शुरू होगी केदारनाथ यात्रा

2 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही चार धाम तीर्थयात्रा सीजन की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आइए, अब आपको हम हेलीकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया और कीमतों से लेकर यात्रा संबंधी हर जानकारी से अवगत कराते हैं, क्योंकि 2025 में केदारनाथ पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.

हेलीकॉप्टर बुकिंग से जुड़ी ये है जानकारी

  • बुकिंग शुरू: 8 अप्रैल, 2025
  • बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म: IRCTC हेली यात्रा (आधिकारिक वेबसाइट)
  • अनिवार्य पंजीकरण: उत्तराखंड पर्यटन पोर्टल
  • ऑपरेटर समझौता: 9 विमानन कंपनियों के साथ 3 साल का करार
  • कीमत वृद्धि: 2025 के लिए हेलीकॉप्टर किराए में 5% की वृद्धि

केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट ऑनलाइन ऐसे करें बुक

  • उत्तराखंड पर्यटन साइट पर पंजीकरण करें: registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं और अपना चार धाम यात्रा पंजीकरण पूरा करें.
  • IRCTC हेली यात्रा पोर्टल पर जाएं: www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और अपना नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके साइन अप करें.
  • समूह बुकिंग के लिए अपना चार धाम पंजीकरण नंबर या समूह आईडी दर्ज करें.
  • अपनी तिथि, हेलीपैड और विमानन कंपनी चुनें.
  • यात्री विवरण दर्ज करें (प्रति आईडी अधिकतम 6; समूह बुकिंग 12 तक की अनुमति है).
  • अपने पंजीकृत संपर्क को भेजे गए OTP को सत्यापित करें.
  • नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद भुगतान के लिए आगे बढ़ें.
  • अपना टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट करें
  • सत्यापन के लिए एक वैध फोटो आईडी साथ रखें.
  • तीर्थ यात्री क्षेत्र के कई हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हो सकते हैं, प्रत्येक हेलीपैड दूरी और मार्ग के आधार पर अलग-अलग किराए का विकल्प हैं.

एकतरफा टिकट की कीमतों पर एक नज़र

  • फाटा से केदारनाथ: 6,074 रुपये
  • सेरसी से केदारनाथ: 6,072 रुपये
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ: 8,426 रुपये

किराए में हुई 5 की वृद्धि

ये किराए पिछले सीज़न से 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सहयोग से विमानन ऑपरेटरों द्वारा निर्धारित किए गए हैं.

इन हेलीपैड से होगी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित

केदारनाथ तीन मुख्य हेलीपैड-फाटा, सेरसी और गुप्तकाशी-के माध्यम से हवाई मार्ग से पहुंचा जा सकता है, जो मंदिर के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करते हैं. हालांकि, बुकिंग देहरादून से भी की जा सकती है, लेकिन यात्रियों को केवल सेरसी तक ही उड़ान भरनी होगी, जहां से उन्हें केदारनाथ की यात्रा जारी रखने के लिए हेलीकॉप्टर बदलना होगा.

प्रत्येक हेलीपैड से केदारनाथ तक की दूरी और अनुमानित किराया

  • 1. फाटा हेलीपैड
  • केदारनाथ की दूरी: 31 किमी
  • यात्रा का समय: 9 मिनट
  • लागत: 2,500 रुपये (प्रति व्यक्ति एक तरफ)
  • निकटवर्ती: गुप्तकाशी (14 किमी), सोनप्रयाग (16 किमी)
  • 2. सेरसी हेलीपैड
  • केदारनाथ की दूरी: 23 किमी
  • यात्रा का समय: 11 मिनट
  • लागत: 2,500 रुपये (प्रति व्यक्ति एक तरफ)
  • निकटवर्ती: गुप्तकाशी (20 किमी), सोनप्रयाग (9 किमी)
  • 3. गुप्तकाशी हेलीपैड
  • केदारनाथ की दूरी: 45 किमी
  • यात्रा का समय: 15 मिनट
  • लागत: 3,800 रुपये (प्रति व्यक्ति एक तरफ)
  • लक्जरी केदारनाथ हेलीकॉप्टर पैकेज

लग्जरी हेलीकॉप्टर पैकेज भी है उपलब्ध

लोग अतिरिक्त आराम और वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हैं, उनके लिए एक लाख से लेकर 2.5 लाख रुपये तक की कीमत वाले लग्जरी हेलीकॉप्टर पैकेज उपलब्ध है. इनमें आमतौर पर राउंड ट्रिप, प्राथमिकता दर्शन, व्यक्तिगत सहायता, भोजन और वैकल्पिक प्रवास शामिल होते हैं.

तीर्थयात्रा शुरू करने से पहले करें ये काम

  • टिकट बुक करने से पहले पंजीकरण अनिवार्य है.
  • सरकार द्वारा जारी वैध पहचान पत्र साथ रखें.
  • हेलीपैड पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचे.
  • मौसम की स्थिति की जांच करें और देरी के लिए बफर दिन रखें.
  • हेलीकॉप्टर सेवाएं मौसम पर निर्भर होती हैं और अंतिम समय में बदलाव होने की भी आशंका होती है. 

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra: इस दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा की तैयारियां हुई शुरू