MP सहित भारत की ये ऐतिहासिक इमारतें, जिसे महिलाओं ने करवाया था निर्माण, खूबसूरती का दीदार करने दूर-दूर से आते हैं लोग

Historical Buildings Built By Women: भारत में कई ऐतिहासिक इमारतें और मंदिर हैं, जिनके निर्माण का श्रेय सिर्फ पुरुषों को दिया जाता है, लेकिन देश में कई ऐसी भव्य संरचनाएं भी हैं, जिसे महिलाओं ने बनवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Historical Buildings Built By Women: भारत में कई प्राचीन इमारतें हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इन इमारतों में ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, जामा मस्जिद, विक्टोरिया मैमोरियल, हवा महल आदि प्रसिद्ध है. इन इमारतों के निर्माण का श्रेय सम्राटों और राजाओं को दिया जाता, लेकिन देश में कई ऐसे इमारतें स्थित है, जो महिलाओं के द्वारा निर्माण करवाया गया है. इस महिला दिवस पर जानते हैं भारत में कौन से प्राचीन इमारतें (Historical buildings) महिलाओं की देन हैं.

1. ताज-उल-मस्जिद-  एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित है. इसका नाम ताज-उल-मसाजिद (Taj-ul-Masajid) है. ताज-उल-मसाजिद का निर्माण किसी राजा ने नहीं, बल्कि 19वीं शताब्दी में भोपाल की एक प्रमुख महिला शासक बेगम शाहजहां ने करावाया था. गुलाबी रंग की इस मस्जिद की दो सफेद गुंबदनुमा मीनारें हैं, जिन्हें मदरसे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इस मस्जिद में 1.75 लाख नमाजी एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.

Advertisement

2. रानी की वाव- रानी की वाव भारत के गुजरात के पाटन में स्थित है. रानी की वाव (Rani ki Vav) का निर्माण किसी राजा ने नहीं, बल्कि रानी उदयमति ने अपने पति राजा भीम (प्रथम) की याद में करवाया था. रानी की वाव सरस्वती नदी के किनारे स्थित है और यह बेहद ही सुंदर है. बता दें कि 100 रुपये के नोट पर गुजरात के पाटन में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी रानी की वाव को दर्शाया गया है. 

Advertisement

3. हजरत शाह पीर साहब का मकबरा- हजरत शाह पीर साहब का मकबरा को शाहपीर साहब की दरगाह भी कहा जाता है. यह मेरठ में स्थित है, जिसे मुगल काल के दौरान 1628 में रानी नूरजहां ने बनवाया था. दरअसल, नूरजहां ने मुस्लिम हजरत शाहपीर के सम्मान में यह मकबरा बनवाया था. बता दें कि हजरत शाहपीर बादशाह जहांगीर का गुरु और रानी का चिकित्सक सलाहकार थे.

Advertisement

4. हुमायूं का मकबरा- हुमायूं का मकबरा को मुगल सम्राट हुमायूं की पत्नी बेगा बेगम ने 1565 में बनवाया था. उन्होंने इस मकबरे का निर्माण अपने पति को श्रद्धांजलि देने के लिए में कराया था. 

5. विरुपाक्ष मंदिर- कर्नाटक के पट्टडकल में स्थित विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में रानी लोकमहादेवी ने करवाया था. दरअसल, रानी लोकमहादेवी ने अपने पति राजा विक्रमादित्य द्वितीय की पल्लवोंपर जीत की याद में निर्माण करवाया था. बता दें कि इस मंदिर को विश्व धरोहर स्थल यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया था. 

6. दक्षिणेश्वर मंदिर- दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की स्थापना देवी काली की भक्त रानी रशमोनी ने 19वीं शताब्दी में करवाया था. दक्षिणेश्वर मंदिर हुगली नदी के तट पर स्थित है और इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

ये भी पढ़े: Women's Day 2025: 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इतिहास और थीम?