Holi Date 2025: होली की तारीख को लेकर बढ़ा भ्रम, जानिए- किस राज्य में कब मनाया जाएगा रंगोत्सव

Holi Kab Hai 2025: इस बार भी होली की डेट को लेकर अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग-अलग है. काशी के पंडितों के अनुसार, काशी में होली 14 मार्च को होगी, जबकि देश के अन्य शहरों में होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. आज यहां बताएंगे किस दिन होलिका दहन करें और किस दिन होली खेलना सही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Holi 2025 Date in India Calendar: देश में होली (Holi 2025) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार रंग, गुलाल और पिचकारियों से सज गया है. फाल्गुन पूर्णिमा पर मनाये जाने वाला यह त्योहार हिंदू धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि भारत में होली की डेट को लेकर एक बार फिर लोगों को कन्फ्यूजन हो गया है. कई लोग 14 मार्च को होली सेलिब्रेट करेंगे तो कुछ लोग 15 मार्च को होली मनाएंगे. ऐसे में कई लोग यह सोच रहे हैं कि इस बार होलिका दहन और रंगोत्सव वाली होली किस दिन मनाएं? क्या है सही तारीख? किस दिन होलिका दहन करें और किस दिन होली खेलना सही है?

इस बार भी होली की डेट को लेकर अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग-अलग है. काशी के पंडितों के अनुसार, इस बार काशी में होली 14 मार्च को होगी, जबकि देश के अन्य शहरों में होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में हम यहां आपको होली की सही तारीख, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आदि के बारे में बताएंगे.

Advertisement

होलिका दहन तिथि 2025 (Holika Dahan Date 2025

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 13 मार्च, 2025 की सुबह 10:02 बजे से फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है, जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 14 मार्च, 2025 की सुबह 11:11 बजे हो रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा की रात में होलिका दहन का विधान है, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च की रात में किया जाएगा. हालांकि हिंदू धर्म में दान-पुण्य का महत्व उदयातिथि में है. ऐसे में कई राज्यों में पूर्णिमा का स्नान दान पूजन का कार्य 14 मार्च को किया जाएगा.

Advertisement
होलिका दहन को छोटी होली भी कहते हैं. इस साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात 10:37 बजे के बाद है. इस दौरान भद्रा समाप्त होगा जो होलिका दहन के लिए जरूरी है.

कब है होली, यहां जानें सही तारीख (Holi Kab Hai)

धार्मिक मान्यता के अनुसार, होलिका दहन के बाद उसकी राख को विभूति के रूप में लोग माथे पर लगाते हैं. कहा जाता है कि इसके राख को लगाने से रोगों से बचाव होता है. शास्त्रों के अनुसार, रंगों का त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस बार प्रतिपदा तिथि 14 मार्च की सुबह 11:12 बजे से शुरू हो रहा है, जो 15 मार्च को दोपहर 12:48 बजे तक रहेगी. इसलिए देश के कई राज्यों में 14 मार्च को तो कई जगहों पर 15 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा. ऐसा 2024 में भी हो चुका है. ऐसे में यहां जानते हैं किस राज्य में कब मनाई जाएगी होली?

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कब होगी होली

पंडित राकेश कुमार के अनुसार, छत्तीसगढ़ में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में होली को होरी के नाम से जाना जाता है और यहां इस पर्व पर लोक-गीतों का बहुत प्रचलन है. 

बनारस और मथुरा में कब है होली

बनारस में 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा.

MP में कब खेली जाएगी रंगों की होली

मध्य प्रदेश में इस बार 14 मार्च को होली खेली जाएगी. हालांकि मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी मनाई जाती है, जो मुख्य होली से भी अधिक जोर शोर से खेली जाती है. 

बिहार-झारखंड में कब है होली? (Bihar Holi Date 2025)

रंगोत्सव का त्योहार चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को होता है. उदयातिथि के अनुसार, चैत्र का प्रतिपदा 15 मार्च को है. इस दिन दोपहर12:59  बजे तक एकम रहेगा. इसलिए रंगोत्सव का त्योहार 15 मार्च को होगा. हालांकि होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा. बता दें कि बिहार में होली को फगुआ के नाम से भी जाना जाता है.

इस दिन है उत्तराखंड में होली

डॉ. नवीन चंद्र जोशी के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में 15 मार्च 2025 को होली मनाने पर निर्णय लिया गया है. 

ये भी पढ़े: MP Budget Session 2025: 10 मार्च से होगी बजट सत्र की शुरुआत, इस तारीख को जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट, यहां जानें सब कुछ


 

Topics mentioned in this article