Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज आज, बन रहा है शुभ योग, यहां जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

Hariyali Teej 2025 Date: हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का व्रत सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रखा जाता है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. इस साल हरियाली तीज के मौके पर विशेष योग बन रहा है. ऐसे में आप यहां जानिए कब है हरियाली तीज, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hariyali Teej 2025 Importance: सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं.

Hariyali Teej 2025 Kab Hai, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance: सावन का माह भगवान शिव का महीना माना जाता है. इस महीने में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. वहीं सावन महीने (Sawan month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (Tritiya Tithi) को सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का व्रत रखती हैं. इस व्रत का विशेष महत्व होता है. इस साल यह त्योहार रविवार, 27 जुलाई को धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

दरअसल,  हरियाली तीज का पर्व भारतीय संस्कृति में सौभाग्य, प्रेम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस व्रत को करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आता है. 

महिलाएं अखंड सुहाग के लिए और अविवाहित लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. यह दिन माता पार्वती और भगवान शिव के पुनर्मिलन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

हरियाली तीज के दिन पूजा, श्रृंगार, भक्ति और दान का खास महत्व बताया गया है. ऐसे में यहां जानते हैं कब है हरियाली तीज, क्या है इसका महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि भी यहां आपको बताएंगे. 

कब है हरियाली तीज 2025 (Hariyali Teej 2025 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शनिवार, 26 जुलाई को रात 10:41 बजे से शुरू होगी. वहीं रविवार, 27 जुलाई को रात 10: 41 बजे समाप्त होगी. बता दें कि हिंदू धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में हरियाली तीज का व्रत रविवार, 27 जुलाई 2025 को रखा जाएगा.

Advertisement

हरियाली तीज 2025 शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2025 Shubh Muhurat)

हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:17 बजे से सुबह 04:58 बजे तक है. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक है. वहीं विजय मुहूर्त दोपहर में 2:43 बजे से दोपहर 3:38 बजे तक रहेगा. 

हरियाली तीज पर बन रहा है रवि योग

हरियाली तीज पर इस साल रवि योग बन रहा है. रवि योग शुभ योग है, जिसमें ​सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं, क्योंकि इसमें सूर्य का प्रभाव अधिक होता है. हरियाली तीज के दिन रवि योग शाम 4:23 बजे से लेकर 28 जुलाईकी सुबह 5:40 बजे तक है. 

Advertisement

हरियाली तीज का महत्व (Importance of Hariyali Teej)

हिन्दू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है. कहा जाता है कि हरियाली तीज का दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने के लिए श्रेष्ठ होता है. इस दिन जो महिलाएं वत्र रखती हैं, उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं भोलेनाथ और मां पार्वती के पूजन से सुहागिन महिलाओं को अपने पति की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

हरियाली तीज पर कैसे करें शिव-पार्वती की पूजा, यहां जानें पूजा विधि (Hariyali Teej Puja Vidhi)

1. हरियाली तीज के मौके पर सुबह जल्दी उठकर महिलाएं स्नान करें.

2. इसके बाद महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहने और सोलह श्रृंगार कर लें. 

3. पूजा शुरू करने से पहले हरियाली तीज व्रत का संकल्प लें.

4. घर के मंदिर में भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां स्थापित करें.

5. अब भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश जी को वस्त्र अर्पित करें.

6. भगवान को चंदन-कुमकुम लगाएं.

7. अब फूल, अक्षत, प्रसाद अर्पित करें.

8. अब माता पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करें.

9. भगवान शिव और देवी पार्वती की षोडशोपचार पूजा शुरू करें. 

10. हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ करें.

11. अब आरती करें.

12. भगवान को प्रणाम करें और सुख समृद्धि का कामना करें.

ये भी पढ़े: Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

Advertisement

Topics mentioned in this article