Teej 2025 Wishes: सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद... इन खास शायरी के जरिए भेजें अपनी सखी-सहेली और प्रियजनों को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2025 Wishes, Shayari & Quotes: आज धूमधाम से हरतालिका तीज का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन दिन पर पति-पत्नी एक दूसरे का दिन खास बनाने के लिए खूबसूरत मैसेज और फोटोज भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Happy Hartalika Teej 2025 Wishes- Shayari & Quotes: सुहागन महिलाएं भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पूरे धूमधाम से हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं अखंड सुहाग की कामना और पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं. हिंदू मानयता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में पाने के लिए निर्जला व्रत रखा था.

इस खास मौके पर व्रती महिलाएं मिट्टी से शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं. इसके अलावा अपनी सखी-सहेलियों संग हरतालिका तीज की कथा का पाठ करती हैं और झूला झुलती हैं. इस खास मौके पर सभी व्रती एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देती हैं. ऐसे में आप इन प्यार भरे संदेशों से भी अपनी बहनों, सहेलियों, रिश्तेदारों अपने प्रियजनों को दिल से पर्व की शुभकामनाएं और कोट्स भेज सकते हैं.

हरतालिका तीज का ये त्योहार, लाए जीवन में खुशियों की बहार
पार्वती-शिव का आशीर्वाद मिले, रहे हमेशा आपका संसार

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

पति का साथ मिले जीवनभर, खुशियों से भर जाए घर-आंगन
हर दुख हो जाए दूर आपके, हरतालिका तीज पर यही है अरमान 

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

सौभाग्य का ताज सजे माथे पर, प्यार और विश्वास रहे जीवनभर
मां पार्वती करें कृपा सदा, हरतालिका तीज पर यही दुआ!

Advertisement

हरतालिका तीज का ये त्योहार, लाए जीवन में खुशियों की बहार
पार्वती-शिव का आशीर्वाद मिले, रहे हमेशा आपका संसार

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद, परिवार हो खुशहाल
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को सुहागिन महिलाएं मनाएंगी हरतालिका तीज, जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक