Hanuman Jayanti 2024 Date: प्रभु राम के परम भक्त हनुमान की जयंती 23 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. रामभक्त हनुमान का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. भगवान हनुमान अष्ट चिरंजीवी में से एक हैं. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव पर प्रभु राम (Ram bhakt hanuman) के भक्त हनुमान की पूजा इस दिन विशेष रूप से करनी चाहिए. ऐसे में आइए, पंडित दुर्गेश से जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन कौन से उपाय करने चाहिए? जिससे हनुमान जी प्रसन्न हो और क्या नहीं करना चाहिए, जिससे इस दिन हनुमान जी (Hanuman ji ko khush karne ke upay) रूठ जाए.
हनुमान जी को खुश करने के लिए करें ये उपाय
• हनुमान जी की घी या चमेली के तेल से आरती करें.
• सिन्दूर और लाल रंग का चोला अर्पित करें.
• प्रसाद के रूप में बूंदी, बेसन के लड्डू और इमरती चढ़ाएं, ये भोग हनुमान जी को बहुत प्रिय होते हैं.
• बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए लौंग और इलाइची चढ़ाएं, इससे शनि दोष कम होता है.
• हनुमान जी राम भगवान के परम भक्त हैं, इसलिए हनुमान जयंती पर श्री राम की विधिवत पूजा करें.
भूलकर भी न करें ये काम
• भगवान राम की पूजा का ध्यान रखें, क्यूंकि ऐसा नहीं करने से बजरंगबली नाराज हो सकते हैं.
• हनुमान जयंती पर बंदरों को खाना खिलाएं और भूलकर भी बंदरों को परेशान न करें.
• हनुमान जयंती के दिन किसी के बारे में बुरा न बोलें.
• इस दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान पंचामृत या चरणामृत का उपयोग न करें.
• हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें, ऐसा करने से बजरंगबली बुरा मान सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.