Lifestyle : खुशबूदार मोमबत्तियां सेहत के लिए खतरनाक ! नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Scented Candles Side Effects : अगर आप घर के अंदर हवा को शुद्ध और सेहतमंद बनाए रखना चाहते हैं, तो खुशबूदार मोमबत्तियों और वैक्स मेल्ट्स के इस्तेमाल से बचना ही बेहतर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lifestyle : खुशबूदार मोमबत्तियां सेहत के लिए खतरनाक ! नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Fragrance Candles Side Effects : अगर आप घर में सुगंधित मोमबत्तियां (Scented Candles) जलाकर माहौल को खुशनुमा बनाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि इसे लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ी चेतावनी दी है. जी हां, खुशबूदार मोमबत्ती जलाने से निकलने वाले रसायन (Chemical) हवा में मौजूद अन्य तत्वों के साथ मिलकर खतरनाक कण बना सकते हैं, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. दरअसल, अब तक माना जाता था कि जलने वाली मोमबत्तियों की तुलना में खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स (Scented Wax Melts) ज्यादा सुरक्षित होते हैं लेकिन हालिया रिसर्च इसे गलत साबित करती है. वैज्ञानिकों ने पाया कि जब वैक्स मेल्ट को गर्म किया जाता है.... तो ये ज्यादा मात्रा में सुगंधित यौगिक (Aromatic Compounds) छोड़ता है... जिससे हानिकारक कण बन सकते हैं.

कैसे बनते हैं ये खतरनाक कण?

रिसर्च के मुताबिक, जब खुशबूदार मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स जलते हैं, तो इनसे टरपीन (Terpene) नामक तत्व निकलता है. ये घर के अंदर मौजूद ओजोन से मिलकर चिपचिपे यौगिक (Sticky Compound) बनाता है. ये यौगिक (Compounds) हवा में घुलकर बेहद छोटे नैनो कण बना सकते हैं, जो सांस के जरिए शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

वैज्ञानिकों ने किया प्रयोग

अमेरिका (America) की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) के वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया को समझने के लिए एक खास प्रयोग (Experiment) किया. उन्होंने एक मॉडल हाउस में 15 तरह के वैक्स मेल्ट्स को जलाकर उनका प्रभाव मापा. पहले, उन्होंने घर के अंदर मौजूद हवा की गुणवत्ता (AQI) जांची और फिर 2 घंटे तक वैक्स मेल्ट्स (Wax Melts) को गर्म किया. इस दौरान हवा के नमूने लिए गए.

Advertisement

क्या निकला नतीजा?

शोध में पाया गया कि इनसे हवा में 1 से 100 नैनोमीटर आकार के बेहद छोटे कण मौजूद थे. यह मात्रा सामान्य मोमबत्तियों से बनने वाले कणों के बराबर थी. यानी कि खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स उतना ही खतरा पैदा करते हैं जितना जलने वाली मोमबत्तियां.

Advertisement

स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक?

ये नैनोकण इतने छोटे होते हैं कि सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं और फिर रक्त प्रवाह (Blood Circulation) में मिलकर शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकते हैं. इससे फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों और दिल की समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.

खुशबूदार के बजाय बिना खुशबू वाला इस्तेमाल करें

शोध में एक और अहम बात सामने आई कि जब बिना खुशबू वाले वैक्स मेल्ट्स को गर्म किया गया, तो हवा में टरपीन या कोई नैनोकण (Nanoparticles) नहीं बने. यानी, खुशबूदार तत्व ही असली खतरे का कारण हैं.

अभी और रिसर्च की जरूरत

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विषय पर अभी और गहराई से अध्ययन किया जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन नैनोकणों का सेहत पर कितना असर पड़ता है. लेकिन अगर आप घर के अंदर हवा को शुद्ध और सेहतमंद बनाए रखना चाहते हैं, तो खुशबूदार मोमबत्तियों और वैक्स मेल्ट्स के इस्तेमाल से बचना ही बेहतर होगा.