Eid 2025: भारत में आज धूमधाम से मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार, जानें इसका महत्व

Eid-ul-Fitr 2025: ईद-उल-फितर सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश भी देता है. सऊदी में ईद 30 मार्च को मनाई जा रही है. ऐसे में यहां जानते हैं भारत में कब मनाई जाएगी ईद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Eid-al-Fitr 2025: भारत में सोमवार को मनाया जाएगा ईद उल फितर का त्योहार.

Eid-ul-Fitr 2025 in India: भारत में ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये पर्व रमजान महीने के खत्म होने के बाद यानी शव्वाल महीने की पहली तारीख को पड़ता है. इस्लामी मान्यताओं के अनुसार, ईद पर्व की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद ने की थी. ऐसे में जानते हैं भारत में कब मनाई जाएगी ईद.

सऊदी अरब में आज मनाई जा रही है ईद उल फितर

सऊदी अरब में ईद का चांद शनिवार, 29 मार्च को दिख गया है. ऐसे में सऊदी में ईद आज यानी 30 मार्च को मनाई जा रही है. भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद यानी सोमवार, 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.

यह त्योहार इस्लाम धर्म के लोगों की एकता और आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक माना जाता है. ईद के दिन विशेष नमाज अदा की जाती है. दरअसल, ईद के मौके पर इस्लाम धर्म के अनुयायी, अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हैं.

सऊदी अरब में पहले शुरू हुआ था रमजान

सऊदी अरब में रमजान भारत से एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था. यही वजह है कि भारत में ईद का त्योहार सऊदी अरब से एक दिन बाद 31 मार्च को मनाया जाएगा. हर बार सऊदी अरब में ईद का चांद भारत से एक दिन पहले दिख जाता है. 

Advertisement

ईद-उल-फितर का दिन इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल महीने की पहली तारीख को होता है. जब इस्लामिक कैलेंडर के रमजान महीने की 29वीं या 30वीं रात को चांद दिखता है तो ईद मनाने की पुष्टि होती है. 

प्रेम, भाईचारे का त्योहार है ईद

ईद-उल-फितर प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है. इस दिन हर कोई खुशियां बांटता है और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करता है. 

Advertisement

ईद के मौके पर बनाएं जाते खास पकवान

ईद के दिन खासतौर पर मीठी सेवइयां, शीर खुरमा और अन्य स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. ईद पर बच्चों को ईदी में कोई तोहफा या पैसे देने की भी परंपरा होती है. इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग जरूरतमंद या फिर गरीबों को सवा दो किलो गेहूं या फिर उसके बराबर पैसे दिए जाते हैं.

ये भी पढ़े: Eid Mubarak Quotes: चांद देखने के बाद अपनो को भेजें ये खास मुबारकबाद वाले संदेश, ईद उल फितर की दें ऐसी बधाई

Advertisement

ये भी पढ़े: Eid 2025: 31 मार्च या 1 अप्रैल... भारत में कब है ईद, इस दिन होगा चांद का दीदार, जानें क्यों है ईद पर फितरा जरूरी?

Topics mentioned in this article