Diwali: आज देशभर में मनाया जा रहा दीपोत्सव का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि से लेकर सबकुछ  

  Diwali Festival : दीपोत्सव का त्योहार आज देशभर में एकसाथ मनाया जा रहा है. आज हर घर में माता लक्ष्मी की पूजा होगी. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त से लेकर विधि.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Diwali 2024 Lakshmi Pujan Vidhi Shubh Muhurat:  दीपोत्सव का शुभ दिन आज है. आज गुरुवार 31 अक्टूबर को पूरे देश में ये त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस से शुरू हुआ ये पर्व इस बार 6 दिनों का है. आज शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है.

धर्म शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. तभी से हर साल कार्तिक अमावस्या तिथि पर प्रदोष काल में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन किया जाता है. दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व होता ह. दिवाली पर धन और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान गणेश, कुबेर देवता और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने विधान होता है.

दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त 

कार्तिक अमावस्या आज  31 अक्तूबर को दोपहर 03:52 मिनट से शुरू हो जाएगी. इसका समापन कल 01 नवंबर को शाम 06:16 मिनट को होगा. ऐसे में पूरा देश आज ही दीपोत्सव का पर्व मना रहा है. ज्योतिषाचार्य जीसी शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 06:45 से 08:30 तक 01 घण्टे 45 मिनट का है. प्रदोष काल 05:48 से 08:21 और वृषभ काल  06:35 से 08:33 तक होगा. वहीं एक नवंबर को लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त 05:36 से 06:16 तक महज 41 का ही  होगा. 

ये भी पढ़ें एक या 2 नवंबर... जानें कब है गोवर्धन पूजा ? यहां देखें सही तारीख, पूजा की विधि, आरती से लेकर सब कुछ 

Advertisement

ऐसे करें पूजा 

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन के पहले  फिर से साफ़-सफाई करें. घर में गंगाजल का छिड़काव करें. पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण में एक चौकी रखें. फिर इस चौकी पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाकर चौकी पर भगवान गणेश की मूर्ति को विराजित करें और दाहिन तरफ मां लक्ष्मी की मूर्ति को रखें.  शुभ मुहूर्त में गणेशजी की  स्तुति और वंदना करते हुए अक्षत, गंध, फल और भोग अर्पित हुए तिलक लगाकर पूजा करें. गणेशजी की पूजा करते हुए मां लक्ष्मी को भी सिंदूर अर्पित करते हुए सभी तरह की पूजन सामग्री भेंट करें. मां सरस्वती की भी पूजा ऐसे ही करें. महालक्ष्मी की आरती, मंत्रों का जाप और स्तुति पाठ करें.  तिजोरी और बहीखाते की भी पूजा करें.

ये भी पढ़ें CG: इस खूंखार महिला नक्सली ने साथियों के साथ कर दिया सरेंडर,अब खोलेगी नक्सलियों के राज 

Topics mentioned in this article