गर्मियों में पसीना आता ही है, लेकिन उमस के समय तो पसीना और ज्यादा आता है. पसीने के कारण बदबू भी आने लगती है, क्योंकि पसीने से शरीर नम हो जाता है और नमी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो शरीर में बदबू का कारण बनते हैं. क्या आप जानते हैं कि हम अपने बॉडी ओडर (Body Odour) को दूर कर सकते हैं? हम आपको बताते हैं घरेलू नुस्खे, जिससे आपको पसीने से आने वाली बदबू को दूर करने में काफी हद तक लाभ मिलेगा.
नींबू ऐसे करेगा मदद
नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाने से काफी हद तक आप पसानी की दुर्गंध को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही गुलाब जल की भी बूंदें मिला लें. इससे आपके शरीर से बदबू नहीं आएगी.
बर्फ भी है लाभदायक
बगल (अंडर आर्म्स) में पसीने से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए बर्फ बहुत काम की चीज है. आप एक कॉट में बर्फ के टुकड़े को लेकर बगल में रगड़ लें, इससे पसीना कम हो जाएगा. फिर बदूबू भी आना कम हो जाएगी.
खीरा से भी करें दुर्गंध दर
नहाने के बाद खीरा का एक टुकड़ा काटकर गर्दन, बगल या फिर जहां पसीना आता हो, वहां रगड़ लें. इससे पसीने की बदबू दूर हो जाती है.
तेजपत्ता से दूर होगी पसीने की बदबू
वैसे तेज पत्ता का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, लेकिन आप इससे पसीना की बदबू दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको तेज पत्ता पीसना होगा और नहाते समय पानी में मिला लें.
आलू भी काम की चीज
आलू एक नेचुरल क्लींजर होता है, जो स्किन में मौजूद गंदगी को निकाल देता है. ऐसे में बॉडी के जिस पार्ट में आपको सबसे ज्यादा पसीना आता है वहां पर एक आलू के स्लाइस को रगड़े. ऐसा करने से पसीने की बदबू की समस्या दूर हो सकती है और स्किन की ब्लैकनेस भी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें- ये औषधि देगी आपके शरीर को मजबूती, मांसपेशियां और नसें नहीं होंगी कमजोर; क्या जानते हैं इसके फायदे