Coffee Health Benefits: सुबह की एक कप कॉफी में छुपा है लंबी उम्र का राज, एक नए शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Black Coffee is Good for Health Benefits: कॉफी में मौजूद कैफीन को पहले भी कई सेहत से जुड़े फायदे की बात सामने आ चुकी है. जैसे उम्र बढ़ने पर होने वाली बीमारियों का खतरा कम होना शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Health benefits of Green Coffee: क्या आप भी सुबह की कॉफी पीना पसंद करते हैं? तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एक नई रिसर्च में पता चला है कि कॉफी आपको केवल तरोताजा ही नहीं करती है, बल्कि बढ़ती उम्र की रफ़्तार को धीमा करने और लंबी उम्र में भी मदद कर सकती है.

कॉफी में मौजूद कैफीन को पहले भी कई सेहत से जुड़े फायदे की बात सामने आ चुकी है. जैसे उम्र बढ़ने पर होने वाली बीमारियों का खतरा कम होना शामिल है. हालांकि, यूके में क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए अध्ययन से पता चला है कि कैफीन मानव कोशिकाओं के अंदर कैसे काम करता है और उसका असर किन जीन (आनुवंशिक गुणों) और प्रोटीन से जुड़ा होता है. इस दौरान उन्होंने पाया कि कैफीन हमारे शरीर की कोशिकाओं में एक बहुत पुराने ऊर्जा-संबंधी सिस्टम को सक्रिय करता है. इसे एएमपीके कहा जाता है, जो यीस्ट (एक तरह का फंगस) और इंसानों दोनों में मौजूद रहता है.

Advertisement

उम्र बढ़ने के असर को कम करने में है सहायक

क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी में जेनेटिक्स, जीनोमिक्स और फंडामेंटल सेल बायोलॉजी के रीडर डॉ. चारा म्पोस (बेबिस) रैलिस ने बताया कि जब हमारी कोशिकाओं में ऊर्जा की कमी होती है, तब एएमपीके काम करना शुरू कर देता है और कोशिकाओं को संभालता है. कैफीन इस सिस्टम को चालू करने में मदद करता है. दिलचस्प बात यह है कि एएमपीके वही सिस्टम है, जिस पर मेटफॉर्मिन नाम की एक मधुमेह (डायबिटीज) की दवा भी असर डालती है. इस दवा और रैपामाइसिन नाम की एक दूसरी दवा का अध्ययन उम्र बढ़ने के असर को कम करने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

इस तरह करता है काम

रिसर्च में यीस्ट मॉडल का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने दिखाया कि कैफीन एएमपीके पर असर डालकर कोशिकाओं की वृद्धि, डीएनए की मरम्मत और तनाव से लड़ने की क्षमता को प्रभावित करता है. ये सभी उम्र बढ़ने और बीमारी से जुड़े हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मानसून में गुनगुना पानी है अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी, जानिए कब-कब पीने से होगा लाभ?

इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले पोस्ट डॉक्टरल शोध वैज्ञानिक डॉ. जॉन-पैट्रिक अलाओ ने कहा कि इस शोध से समझ आता है कि कैफीन सेहत और लंबी उम्र के लिए क्यों फायदेमंद हो सकता है. साथ ही, भविष्य में इसे खाने-पीने की चीजों, जीवनशैली या नई दवाओं के जरिए और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के रास्ते भी खुल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Moong Dal: स्वाद और सेहत का भंडार है मूंग, जानें चमत्कारी फायदे? इन तरीकों से करें अपनी डाइट में शामिल