Chhattisgarh : दम तोड़ रही कोरिया नीर योजना, यदि नहीं दिया गया ध्यान, तो करना पड़ेगा जल संकट का सामना

Korea Neer Scheme  : कोरिया नीर योजना में, तो सरकारी खजाने से पैसा बहा,लेकिन पानी नहीं. लापरवाही की भेंट चढ़ गई लाखों रुपये कि ये योजना. वर्तामान में अधिकांश वाटर एटीएम या तो बंद पड़े हैं, या फिर उनकी गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG News : शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एमसीबी जिले में स्थापित कोरिया नीर वाटर एटीएम अब बदहाली की स्थिति में पहुंच चुकी है. बैंगलुरू के मॉडल को आधार बनाकर तत्कालीन कलेक्टर एस. प्रकाश द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी, ताकि, जल जनित बीमारियों से राहत मिल सके और लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और देखरेख के अभाव में यह योजना अब पूरी तरह दम तोड़ती नजर आ रही है.

खोंगापानी में लगे प्लांट भी कई महीनों से ठप

मनेंद्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल में लगा वाटर एटीएम साढ़े तीन साल से बंद पड़ा है, जबकि आमाखेरवा और खोंगापानी में लगे प्लांट भी कई महीनों से ठप हैं. यही हाल पूरे एमसीबी जिले का भी है, जहां अधिकांश वाटर एटीएम या तो बंद पड़े हैं या फिर उनकी गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

स्थानीय लोग परेशान

स्थानीय निवासी मोहम्मद साकिब का कहना है कि पहले कोरिया नीर के सभी आउटलेट सुचारू रूप से काम कर रहे थे, लेकिन अब स्थिति यह है कि 10 में से 9 एटीएम बंद पड़े हैं, जिनमें पानी उपलब्ध भी है. वह भी टीडीएस लेवल असंतुलित होने के कारण शुद्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार युवाओं को स्वस्थ रखना चाहती है, तो पहले साफ पानी की व्यवस्था करनी होगी.

Advertisement

लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है

स्थानीय निवासी दिलीप मिश्रा ने आमाखेरवा अस्पताल के पास लगे वाटर एटीएम का जिक्र करते हुए बताया कि यह शुरू से ही चालू नहीं हुआ है. लोगों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है. सरकार को जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू करनी चाहिए. जितेश कुमार मौर्य ने बताया कि पहले वे इस वाटर एटीएम का उपयोग करते थे, लेकिन मेंटेनेंस की कमी के कारण कार्य प्रणाली खराब हो गई. उन्होंने मांग की कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द इनकी मरम्मत और संचालन करवाया जाए.

Advertisement

जानें क्या बोले इंजीनियर 

इस संबंध में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता (इंजीनियर) ओंकार सिंह का कहना है कि वाटर एटीएम का संचालन पंचायत को करना है, और इसके बारे में अधिक जानकारी मिलने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Helicopter Wali Dulahiya: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

जल्द समाधान की मांग

वर्तमान में लाखों रुपये की लागत से स्थापित किए गए कोरिया नीर वाटर एटीएम अब केवल शो-पीस बनकर रह गए. गर्मी का मौसम नजदीक है, और अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन को जल्द से जल्द इनकी मरम्मत और संचालन सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके और जल जनित बीमारियों से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें- यहां शिक्षा के मंदिर के बाहर सजती है शराबी और जुआरियों की महफिल, डर और असुरक्षा का माहौल