धार: मनमोहक मांडू के साथ डायनासोर के अवशेष के लिए भी प्रसिद्ध है ये जिला

धार की जनसंख्या मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर है. हालांकि यहां कुछ बड़ी इंडस्ट्रीज मौजूद है, जिनमें से कुछ के नाम है फोर्स मोटर्स लिमिटेड, राठी स्टील, और आइकर मोटर्स. इसके अलावा यहां टूरिज्म का भी अहम योगदान रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

धार जिला मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है. उत्तर में रतलाम, पूर्व में इंदौर, दक्षिण में बड़वानी, और पश्चिम में झाबुआ और अलीराजपुर से अपनी सीमा साझा करने वाला यह जिला अपने ऐतिहासिक महत्व और इमारतों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा मांडू की खूबसूरती भी लोगों को देश-विदेश से इसकी ओर खींचे लाती है. यह जिला यहां पाए गए डायनॉसोर के अवशेषों के लिए भी जानी जाती है. जिनमें से कुछ प्रजातियों के नाम टाइटैनोसॉरस, इंडोसॉरस और राजासॉरस है.

अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का केंद्र था धार

मुगल शासक अकबर के समय मालवा सूबे के प्रमुख शहरों में धार शामिल था. अकबर अपने डेक्कन को फतेह करने के अभियान के दौरान सात दिनों तक धार में रूका भी था. ज

Advertisement
ब 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ पहली बार विद्रोह शुरू हुआ तब उसका एक महत्वपूर्ण केंद्र धार भी था. आजादी मांग रहे आंदोलनकारियों ने तीन महीने तक धार के किले पर कब्जा जमाया हुआ था.

लेकिन अक्टूबर 1857 में अंग्रेजों ने इसे वापस अपने कब्जे में ले लिया था. 1832 में बाजीराव पेशवा ने मालवा को सिंधिया, होलकर, और तीन पवार प्रमुखों के बीच बांटा तो धार को आनंद राव पवार को सौंप दिया गया. धार के शासकों द्वारा यहां पर 1948 तक राज किया गया. 

Advertisement

औद्योगिक विकास और संस्कृति

धार की जनसंख्या मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर है. हालांकि यहां कुछ बड़ी इंडस्ट्रीज मौजूद है, जिनमें से कुछ के नाम है फोर्स मोटर्स लिमिटेड, राठी स्टील, और आइकर मोटर्स. इसके अलावा यहां टूरिज्म का भी अहम योगदान रहा है. संस्कृति की बात करें तो यहां कई हिंदू और मुस्लिम शासकों का शासन रहा है और इसी वजह से यहां कई प्रकार की संस्कृतियां देखने को मिल जाती है. यह ऐतिहासिक रूप से मालवा क्षेत्र का हिस्सा रहा है और इसी वजह से इस क्षेत्र में मालवी झलक भी देखने को मिलती है. हालांकि यहां के बाघ प्रिंट, पिथौरा पेटिंग्स और लेदर की चीजें ने देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में जिले को ख्याति दिलवाई है. 

Advertisement

पर्यटन स्थल और मुख्य आकर्षण

धार जिले में घूमने की जगहों की भरमार है. इनमें से कुछ प्रमुख जगहें हैं - गढ़ कालिका देवी का मंदिर जो कि धार की सबसे ऊंचे चोटी पर बना है. इसके अलावा धार का किला, खरबूजा महल, लट मस्जिद जो कि मंदिर और मस्जिद के मिश्रित वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है. इसके अलावा बाघ गुफाएं भी पर्यटन स्थलों में प्रमुख हैं. यह सभी जगहें मिलकर पर्यटकों को घूमने का एक सुखद अनुभव देती हैं. 

धार एक नजर में

  • जिला मुख्यालय -धार
  • क्षेत्रफल -8,153वर्ग किमी
  • जनसंख्या -2,185,793
  • जनसंख्या घनत्व -270/वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -  980/1000
  • साक्षरता -84.09%
  • तहसील -8
  • संभाग -इंदौर
  • विधानसभा क्षेत्र -7
  • लोकसभा क्षेत्र-1
Topics mentioned in this article