कटनी : सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली

ज्ञापन में नगरनिगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग, कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याओं को दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली गई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कांग्रेस ने निकाली रैली

कटनी: नगरनिगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश जाटव के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में जाकर ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में नगरनिगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग, कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याओं को दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली गई. साथ ही मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर के नहीं आने पर थोड़ी देर के लिए चक्काजाम भी किया गया, जिसके बाद अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खोला गया. हालांकि बाद में ज्ञापन सौंप दिया गया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियदर्शन गौर समेत सैकड़ों कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Topics mentioned in this article