SBI Clerk Vacancy 2024: एसबीआई में 13735 पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन, देखें डिटेल्स

SBI Clerk Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और सेल्स) के पद के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है. जानें कहां-कहां- के लिए निकली बंपर भर्ती...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

SBI Clerk Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और सेल्स) के पद के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज यानी 17 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. उम्मीदवारों को अपना आवेदन 7 जनवरी 2025 तक या उससे पहले https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जमा करना होगा.

बैंक ने देश भर में कुल 13735 रिक्तियों का ऐलान किया है, जिनमें से 1894 रिक्तियां लखनऊ/नई दिल्ली के लिए हैं, 1317 रिक्तियां भोपाल सर्कल के लिए, 1254 कोलकाता क्षेत्र के लिए, 1111 बिहार क्षेत्र और अन्य के लिए हैं.
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक जिनकी आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच है, वे पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इन अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए लेख को स्क्रॉल करके अधिसूचना, रिक्तियों, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण देख सकते हैं.

Advertisement

कब होगी प्रारंभिक परीक्षा?

एसबीआई जेए भर्ती के लिए सफलतापूर्वक अपना एसबीआई क्लर्क आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो संभवतः फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवारों को मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद लेकिन बैंक में शामिल होने से पहले चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषाओं के ज्ञान के लिए परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

Advertisement

जूनियर एसोसिएट के लिए आवेदन आमंत्रित

भारतीय स्टेट बैंक में लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. उम्मीदवार 17 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक https://ibpsonline.ibps.in/sbidrjadec24 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक ऊपर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 13,735 पदों पर जूनियर एसोसिएट की नियुक्तियां की जाएंगी. एसबीआई का यह भर्ती अभियान एक व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य कैंडिडेट को चुनने का लक्ष्य रखता है. इसमें ऑनलाइन परीक्षाएं और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी परीक्षा होगी.
अहम तारीखें

Advertisement

आवेदन की शुरुआत: 17 दिसंबर 2024

आवेदन की आखिरी तिथि: 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): फरवरी 2025
मुख्य परीक्षा (Mains): मार्च/अप्रैल 2025

परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड

आयु सीमा: 1 अप्रैल, 2024 तक उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. इसका अर्थ है कि 2 अप्रैल, 1996 और 1 अप्रैल, 2004 (इंक्लूसिव) के बीच जन्मे आवेदक पात्र हैं. सरकारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. जिनके पास इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी उत्तीर्णता तिथि 31 दिसंबर 2024 तक की या उससे पहले हो.
लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी परीक्षा: अंतिम चयन के लिए, कैंडिडेट को चयनित स्थानीय भाषा में परीक्षा देनी होगी.

आवेदन शुल्क

जनरल /OBC/ EWS कैटेगरी: ₹750
SC/ST/PwBD/XS/DXS कैटेगरी: कोई शुल्क नहीं. शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.
  • Clerk Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन का एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारियों के लिए SBI के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

इसे भी पढ़ें- MP High School Teacher Recruitment में हुई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, दो दिन में गलती सुधारने के दिए आदेश

Topics mentioned in this article