MPPSC News : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम (MPPSC State Services Exam) 2023 के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है. इस परीक्षा के जरिए मध्य प्रदेश में एसडीएम (SDM) और डीएसपी (DSP) जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. आइए जानत हैं कुल कितने पदों पर भर्ती की जानी है और फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?
यह भी पढ़ें : TGT शिक्षकों के 100 से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार
इतने पदों पर होनी है भर्ती
कुल 227 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जिसमें से एसडीएम के 27, डीएसपी के 22, एडिशनल असिस्टेंट डेवलपमेंट कमिश्नर के 17, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के 16, डिप्टी तहसीलदार के 3, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3, चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर के 17 और को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर के 122 पदों पर नियुक्ति होनी है.
फार्म भरने की तिथि
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेट सर्विस प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवदेन करने की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है.
फीस कितनी है?
परीक्षा शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपए निर्धारित किए गए हैं. जबकि ST, SC और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.
योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश की उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें : MPPSC SES 2022 एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा 8 अक्टूबर को, एडमिट कार्ड इसी महीने
आयु सीमा
इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 21वर्ष तथा अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in विजिट कर सकते हैं.