Upcoming Government Jobs: नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, देशभर में विभिन्न विभागों में करीब 7,000 रिक्तियां घोषित की गई है. इन भर्तियों में 12वीं पास से लेकर BAMS और BHMS जैसे डिग्री धारकों के लिए अवसर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण भर्तियों के बारे में विस्तार से.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग (Gujarat health department Jobs)
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2,804 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 10 दिसंबर तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों में विभिन्न योग्यता धारकों के लिए अवसर हैं. विस्तृत जानकारी और पदों से संबंधित योग्यताओं की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं. इन पदों के लिए सैलरी ₹44,900 से ₹2,08,700 तक है.
बिहार में स्वास्थ्य विभाग की भर्ती (Jobs in Bihar)
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने 2,619 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों में BAMS, BHMS और BUMS योग्यता धारकों के लिए कई अवसर उपलब्ध हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर तक चलेगी. अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.इन पदों के लिए सैलरी ₹32,000 तक है.
आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में नौकरियां (Vacancies in Army Ordnance)
आर्मी ऑर्डनेन्स कोर ने 723 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर तक चलेगी. इन पदों के लिए 10वीं पास, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और मटेरियल मैनेजमेंट जैसी योग्यताएं आवश्यक हैं. विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इन पदों के लिए सैलरी ₹18,000 से ₹92,300 तक है.
UPSSSC भर्ती 2024 (UPSSSC Vacancy 2024)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 661 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. इन पदों के लिए 12वीं पास और UPSSSC PET 2024 परीक्षा का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.इन पदों के लिए सैलरी ₹29,200 से ₹92,300 तक है.
सुप्रीम कोर्ट में नौकरी के अवसर (Supreme Court Job Openings)
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होगी और 25 दिसंबर को समाप्त होगी. इन पदों के लिए स्नातक डिग्री या LLB पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं.इन पदों के लिए सैलरी ₹44,900 से ₹67,700 तक है.
यह भी पढ़ें- RSMSSB Vacancy 2024: 6 विभागों में निकली जूनियर इंजीनियर भर्ती, 1111 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
देशभर में हो रही इन भर्तियों में अलग-अलग योग्यता धारकों के लिए सुनहरे अवसर हैं. ऐसे में इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: 7,000 पदों के लिए आई वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई