कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) मेल और फीमेल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 30 सितंबर 2023 तक किए जा सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए कुल 7547 पद भरे जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार इन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे https://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 1 से 30 सितंबर 2023 तक भरे जाएंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2023 के बीच करेक्शन विंडो एक्टिव रहेगी, इस दौरान कैंडिडेट अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) मेल और फीमेल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर में शेड्यूल की गई है.
किसके लिए कितने पद
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कुल 7547 पदों के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार 4453 वेकैंसी ओपन कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है, 2491 पद ओपन कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं. वहीं कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC- और ST- सहित) के 266 पद हैं, जबकि कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो (पैरा-3.1)] (बैकलॉग एससी- और एसटी- सहित) के 337 पद हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट का जन्म जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. हालांकि एससी व एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, इनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और 10 प्रश्न कंप्यूटर से जुड़े होंगे. फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग होगा.
आवेदक शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को कोई भी फीस नहीं देनी है.