Employment News : अगर आप रोजगार की तलाश (Job Search) में हैं और आपने पीएचडी (PhD) पूरी कर ली है तो छत्तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी (University in Chhattisgarh) में आपके लिए एक अच्छा मौका है. गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya) में विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. GGU अनुभाग अधिकारी (Section Officer), अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) और विभिन्न के 62 स्थायी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
रजिस्ट्रार (Registrar) - 01, वित्त अधिकारी (FinanceOfficer) - 01, परीक्षा नियंत्रक (Controller of Examinations) - 01, कार्यकारी अभियंता/विश्वविद्यालय अभियंता (ExecutiveEngineer/University Engineer) -01, अनुभाग अधिकारी (Section Officer)-06, सहायक (Assistant) -04, अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk)-16, लोवर डिविजन क्लर्क (Lower Division Clerk)- 24, प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant) - 04 और पुस्तकालय सहायक (Library Assistant) - 04 के पदों पर भर्ती होनी है.
आयु सीमा?
उम्मीदवार की आयु सीमा अधिकतम 57 वर्ष होनी चाहिए. आप आयु से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन फीस?
उम्मीदवारों को ग्रुप ए पोस्ट के लिए 2500 रुपये (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए 1,000/- रुपये) और ग्रुप बी और सी पोस्ट के लिए - 500/ रुपये (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए छूट) देने होंगे.
आवश्यक दस्तावेज
एजुकेशन सर्टिफिकेट (योग्यता प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो (हाल का खींचा हुआ), पहचान पत्र
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख?
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-10-2023 है. अधिक जानकारी के लिए GGU के ऑफिशियल वेबसाइट www.ggu.ac.in पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार को आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर सहायक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की एक प्रति पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा “रजिस्ट्रार, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, कोनी, बिलासपुर (सीजी) – 495009” पर भेजनी होगी.
यह भी पढ़ें : MPPSC Recruitment 2023: एमपीपीएससी विभाग में निकली 139 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स