जशपुर : नशीले पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 20 हजार का मादक पदार्थ जब्त

जशपुर जिले के कांसाबेल थानाक्षेत्र अंतर्गत चौकी दोकड़ा पुलिस ने एक आरोपी सहित प्रतिबंधित 600 नग नशीली कफ सिरप को पुलिस ने जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले के पुलिस ने 1 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

जशपुर जिले के कांसाबेल थानाक्षेत्र अंतर्गत चौकी दोकड़ा पुलिस ने एक आरोपी सहित प्रतिबंधित 600 नग नशीली कफ सिरप को पुलिस ने जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले के पुलिस ने 1 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, दोकड़ा चौकी पुकिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड की ओर से एक  ट्रक क्रमांक JH 01FD- 1388 में प्रतिबंधित मादक पदार्थ कफ सिरप लेकर एक व्यक्ति ट्रक जा रहा था. पुलिस ने जुमईकेला चौक एनएच 43 के पास जाकर नाके बंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की गई. तभी ट्रक क्रमांक संख्या JH 01 FD 1388 को रोका गया.

ट्रक की तलाशी लेने पर खाकी रंग के पांच कार्टून में 600 नग मादक पदार्थ कफ सिरप onrex पाया गया जिसकी  राशि 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट 21(C ) एनडीपीएस के एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक रांची निवासी तूफैज मंसूरी पिता सफीक मंसूरी गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

सडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर आरोपी तूफ़ैज़ मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नशीली सिरप को जप्त किया गया.  ट्रक क्रमांक JH01FD1388 को भी जप्त किया गया.मामले में पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है और आगे की कड़ी जोड़ रही है और अन्य लोगो को जांच में संलिप्तता पाए  जाने पर कार्यवाही करने की बात कह रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article