नक्सलियों के मंसूबे नाकाम! पुलिस ने 10 किलो IED किया बरामद, बीडीएस टीम ने किया निष्क्रिय

धमतरी जिले में नक्सलियों की साजिश नाकाम! Dhamtari Police ने 10 किलो का IED बरामद कर BDS Team की मदद से सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया. यह Anti Naxal Operation DRG टीम के साथ संयुक्त रूप से किया गया. Chhattisgarh Naxalite क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhamtari Naxal news: धमतरी जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. नक्सलियों ने ग्राम फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर करीब 10 किलो का आईईडी (IED) लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. लेकिन धमतरी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह मंसूबा नाकाम हो गया.

नक्सल गतिविधियों की मिली सूचना

धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि फरसिया से चंदनबाहरा मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया है. साथ ही आस-पास के जंगलों में उनकी गतिविधियों के देखे जाने की भी खबर थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी.

संयुक्त टीम हुई रवाना

एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर एएसपी शैलेंद्र पांडे के नेतृत्व में डीआरजी (DRG) नगरी और बीडीएस (BDS) टीम को संयुक्त रूप से रवाना किया गया. पुलिस बल ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई शुरू की. सर्चिंग के दौरान पुलिस दल को चंदनबाहरा मार्ग पर संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जांच करने पर पता चला कि यह 10 किलो वजन का कमांड टिफिन IED है. टीम ने तुरंत सुरक्षा घेरे में क्षेत्र को लेकर सतर्कता बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें-  दुर्ग डबल मर्डर का खुलासा; 62 संदिग्धों से पूछताछ, 6 का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट,  ब्रेन मैपिंग से पकड़ाए आरोपी

Advertisement

बीडीएस टीम ने बम को किया निष्क्रिय

बीडीएस टीम ने डीआरजी बल की सुरक्षा में तकनीकी दक्षता और सावधानी के साथ आईईडी को निष्क्रिय किया. बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई. इस कार्रवाई से पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया.

पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना

सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से इलाके में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहा. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साबित हुआ कि उनकी सर्चिंग और इंटेलिजेंस नेटवर्क नक्सली क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से काम कर रहा है.

Advertisement

एसपी ने नागरिकों से की अपील

धमतरी के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर सूचना दें. उन्होंने कहा कि “थोड़ी सी सतर्कता किसी बड़ी घटना को टाल सकती है.”