Indore News: इंदौर में बंगाली क्लब पर हिंदू जागरण मंच का हंगामा, आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप

इंदौर के नौलखा स्थित बंगाली क्लब में नवरात्रि के दौरान नॉनवेज परोसे जाने को लेकर हिंदू जागरण मंच ने हंगामा किया. मंच ने आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी और विरोध के बाद क्लब से नॉनवेज स्टॉल हटवा दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore News: इंदौर शहर के नौलखा स्थित बंगाली क्लब में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने क्लब में पहुंचकर आयोजकों पर आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. बताया जाता है कि बंगाली समाज वर्षों से अपने निजी परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन करता आ रहा है. इन आयोजनों में मांस, मटन और मछली पकाना उनकी परंपरा का हिस्सा रहा है, जिसे समाज के लोग हर त्योहार पर अपनाते हैं.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि नवरात्रि के दौरान क्लब द्वारा गरबा पांडाल में नॉनवेज परोसा जा रहा है. उनका कहना है कि शारदीय नवरात्रि के नौ दिन हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मांस, मछली और मदिरा का सेवन वर्जित रहता है. इसके बावजूद बंगाली क्लब की ओर से चिड़ियाघर के सामने हनुमान मंदिर परिसर में लगे गरबा पांडाल में मटन-मछली की दुकान लगाकर बेचा जा रहा था.

मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, जिनमें प्रमुख रूप से हिंदूवादी नेता सुमित हार्डिया शामिल थे, वहां पहुंचे और आयोजकों को चेतावनी दी. मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के कृत्य आस्था को ठेस पहुंचाते हैं और अगर भविष्य में ऐसी गतिविधियां दोहराई गईं तो आंदोलन और भी उग्र होगा.

आरोपों और विरोध के चलते आखिरकार क्लब परिसर से चिकन, मटन और मछली की दुकान हटवा दी गई. वहीं बंगाली समाज का कहना है कि यह उनकी सांस्कृतिक परंपरा है और देशभर में बंगाली समाज अपने त्योहारों में नॉनवेज बनाता है. लेकिन इस घटना ने धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक मान्यताओं के बीच टकराव को और गहरा कर दिया है.

Advertisement

इस विवाद के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखने को मिला. पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और दोनों पक्षों को शांत रहने की अपील की. 

Topics mentioned in this article