25% Tariff on India: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप का ऐलान- 1 अगस्त से होगा लागू

25% Tariff on Indian Imported Product in USA: अमेरिका और भारत ट्रेड डील को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Trump Announce 25% Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह टैरिफ भारत के उन उत्पादों (Imported Products) पर लगेगा, जो अमेरिका में बेचे जाते हैं. यह ऐलान उस वक्त आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेल डील पर बातचीत जारी और अभी तक डील फाइनल नहीं हो पाई है. इससे भारत को एक बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर टैरिफ लगाने की जानकारी दी है. ट्रंप ने रूस वाला गुस्सा भारत पर टैरिफ लगाकर निकाला है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,

याद रखें, भारत हमारा दोस्त है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. किसी भी देश की तुलना में उसके यहां सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं. इसके अलावा भारत ने ज्यादातर अपने सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं. चीन के अलावा भारत उन देशों में हैं, जो रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. यह सब उस समय हो रहा है, जब भारत और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके. सब कुछ ठीक नहीं है. इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा.

ट्रेड डील अभी तक फाइनल नहीं हुई

भारत पर टैरिफ लगाने के संकेत ट्रंप ने पहले ही दे दिए थे. उन्होंने मंगलवार को स्कॉटलैंड से वॉशिंगटन लौटते समय ‘एयरफोर्स वन' विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत में यही इशारा किया था. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौते (Ind-USA Trade Deal) को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. ट्रंप ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक शुल्क लगाता है.

पहले हे दे दिए थे संकेत

जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या भारत 20-25 प्रतिशत के बीच अमेरिकी टैरिफ का सामने करेगा? इस पर ट्रंप ने कहा था, "मुझे भी ऐसा ही लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं और भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन भारत ने पिछले कुछ वर्ष में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक शुल्क वसूले हैं। हालांकि अब बागडोर मेरे हाथ में है और अब आप ऐसा नहीं कर सकते.''

Advertisement

बता दें कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत के लिए एक अमेरिकी दल 25 अगस्त को भारत आएगा.