Joe Biden के होटल से बेहद पास है हॉस्पिटल...आखिर क्या है इसका मतलब? 

G 20 में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर पहुंच चुके हैं. वैसे आपको बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति का काफिला किसी चलते फिरते किले से कम नहीं होता. फिर चाहे उनका अपना देश अमेरिका हो या कोई और देश...हर जगह उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Joe Biden

G 20 में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर पहुंच चुके हैं. वैसे आपको बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति का काफिला किसी चलते फिरते किले से कम नहीं होता. फिर चाहे उनका अपना देश अमेरिका हो या कोई और देश...हर जगह उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी होती है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G 20 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे हैं. यहां पर भी उनकी सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए कई खास तरह के प्रोटोकॉल होते हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. 

होटल के पास होता है अस्पताल 

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए खास सुरक्षा प्रोटोकॉल होते हैं. जिसमें यह भी बेहद जरूरी होता है कि एक प्रमुख अस्पताल और जिस होटल में राष्ट्रपति रह रहे हैं उसके बीच की दूरी 10 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रपति के स्टाफ के पास सभी नजदीकी अस्पतालों की सूची रहती है, जिससे कि आपातकालीन स्थिति में राष्ट्रपति को मिनटों में अस्पताल पहुंचाया जा सके. राष्ट्रपति के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटरों को अलर्ट मोड पर रखा जाता है. 

Advertisement

जानिए इस होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति 

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में रुकेंगे. भारत के इस लक्जरी होटल में राष्ट्रपति के लिए दो बेडरूम का प्रेसिडेंशियल सुइट रिजर्व किया गया है. जिस  सुइट में वह ठहरेंगे उसका नाम "चाणक्य" है. उनके लिए होटल में एक खास तरह का एलिवेटर भी लगाया गया है. बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर भी अपनी भारत यात्रा के दौरान इस होटल में ठहर चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने रखी अपनी राय !