Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई और सुकमा में हुए एनकाउंटर के बीच गृहमंत्रालय का भी बड़ा बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय का बयान सामने आया है. गृहमंत्रालय ने इस संबंध में एक डाटा जारी किया है.जिसमें इस साल जनवरी से अब तक नक्सल अभियान में मिली उपलब्धि का ज़िक्र है. बताया गया है कि देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर हुए हैं. 

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाये का ऐलान किया है. इनके इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में भी विष्णु सरकार नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक मोड में आ गई है. बस्तर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं.

शुक्रवार को सुकमा जिले में 10 नक्सली ढेर हुए हैं. इसके बाद गृहमंत्रालय ने नक्सल अभियान के संबंध में एक आंकड़ा जारी किया है. नक्सल अभियान में मिली सफलता पर छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड का भी जिक्र है. 

गृहमंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ जनवरी से लेकर अब तक 257 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में 14 टॉप लीडर के नक्सली हैं. इस आक्रामक मोड में आने के बाद 789 नक्सली सरेंडर करने को मजबूर हुए हैं.  

बस्तर में मिली है ये सफलता 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की संख्या सबसे ज़्यादा है.बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर के जंगलों में कुछ ऐसे इलाके हैं,जहां नक्सली अपनी पैठ बनाकर रखते हैं.इन इलाकों में अब जवान पहुंचने लगे हैं.  

Advertisement
अकेले बस्तर में ही इस साल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 5 बड़े कैडर 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों  को मार गिराया है. इनमें नीति उर्फ निर्मला, रूपेश , रणधीर और जोगन्ना समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा DVCM, ACM, LOS , प्लाटून कमांडर, PLGA सदस्य जैसे कैडर्स को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किया है.

बस्तर के अलग-अलग इलाकों में  22 अंदरूनी गांवों में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है. बस्तर में ही सुरक्षा बलों ने इस साल के 10 महीनों में 98 मुठभेड़ों में 207 नक्सलियों को मार गिराया है. इन पर 10 करोड़  रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है.

ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: दिल्ली में शाह-साय की मीटिंग, नक्सलवाद के खात्मे के लिए फिर बनी ये रणनीति 

ये भी पढ़ें वधुओं के खाते में सरकार भेजेगी 35000 रुपये, जानें किस योजना में हुआ है बदलाव

Topics mentioned in this article