Rising Rajasthan Summit 2024: अगले पांच साल में राजस्थान में अदाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है. जिसमें से 50% से अधिक निवेश अगले पांच वर्षों में किया जाएगा. इसकी जानकारी अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO करण अदाणी ने राजस्थान में सोमवार, 9 दिसबंर को आयोजित 'राइजिंग राजस्थान समिट' (Rising Rajasthan Summit) दी.
हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना
करण अदाणी ने कहा कि हम विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना बना रहे हैं. जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज शामिल होगा. इस निवेश से राजस्थान में ग्रीन जॉब्स की बहार आएगी. राजस्थान में ग्रीन एनर्जी ईको सिस्टम बनाएंगे. अदाणी समूह की राजस्थान के प्रति प्रतिबद्धता है.
जयपुर हवाई अड्डे का किया जाएगा विकास
अदाणी ने कहा कि राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट और जयपुर हवाई अड्डे का विकास भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजाओं की भूमि राजस्थान विरासत और प्रगति को संतुलित करने वाला राज्य है. राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है. भारत एक परिवर्तनकारी दशक के मध्य में खड़ा है.
अदाणी ने पीएम की तारीफ की
करण अदाणी ने आगे कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री ने सत्ता संभाली तो हमारी जीडीपी 1.85 ट्रिलियन थी. पिछले दशक में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है. जब पीएम ने 2014 में नेतृत्व संभाला तो 23 प्रतिशत लोग गरीबी में रहते थे. इसे घटाकर 11 फीसदी कर दिया गया है. पीएम आशा और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के शहरी गरीबों को विष्णु सरकार का तोहफा, अब मिलेगा सस्ता घर, इन जिलों में बनाए जाएंगे 1650 आवास