New Governer: आरिफ मोहम्मद खान समेत 5 राज्यों के बदले गए राज्यपाल, जानें- किन्हें मिली, कहां की जिम्मेदारी

Bihar New Governer News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपालों की नई नियुक्तियों पर खुशी जाहिर की और विश्वास व्यक्त किया कि नए राज्यपाल अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर नेतृत्व प्रदान करेंगे. सभी नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

New Governer List: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ओडिशा (Odisha) के राज्यपाल रघुवर दास (Raghuwar Das) का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विभिन्न राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्तियों का ऐलान किया है. इनमें बिहार में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) की नियुक्ति प्रमुख है.

मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी जगह जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. यह बदलाव राज्य के प्रशासनिक तंत्र को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है.

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल

चर्चित राजनेता और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अपने बेबाक बयानों और विचारधारा के लिए प्रसिद्ध आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वह केरल के राज्यपाल थे. बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को को उनके स्थान पर केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

मणिपुर में अजय कुमार भल्ला को मिली जिम्मेदारी

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला अपने प्रशासनिक अनुभव और दक्षता के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और प्रशासनिक सुधारों में अपना योगदान दिया है.

Advertisement

राष्ट्रपति ने जताई खुशी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई नियुक्तियों पर खुशी जाहिर की और विश्वास व्यक्त किया कि नए राज्यपाल अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर नेतृत्व प्रदान करेंगे. सभी नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

यह भी पढ़- गर्भ में रिश्ते तय, 6 माह में सगाई और 10-12 साल की उम्र में शादी ! 700 से ज्यादा बच्चों का बचपन 'जंजीरों' में कैद!

Advertisement

इन बदलावों से राज्यों के प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है. चाहे वह बिहार के लिए आरिफ मोहम्मद खान हों, मणिपुर के लिए अजय कुमार भल्ला हों, या अन्य राज्यों में किए गए बदलाव, यह फैसले देश के शासन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाए गए कदम हैं.

यह भी पढ़- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने और EWS के लिए आरक्षण को लेकर कोर्ट ने दिए निर्देश

Advertisement