Harsha Richaria News: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है.इस कुंभ में देश भर के साधु-संत जुटे हैं.ये अलग-अलग कारणों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.इनमें से एक हर्षा रिछारिया नाम की कथित साध्वी भी हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बंटोर रही हैं. अब इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हर्षा ने एक संत पर आरोप लगाते हुए महाकुंभ छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
फैसले ने चौंका दिया
दरअसल महाकुंभ में पहुंची कथित साध्वी हर्षा रिछारिया के कई सारे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.इनमें से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया है.हर्षा ने महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर दिया है. खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या होने का दावा करने वाली हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया है.
हर्षा कहती हैं कि शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने के लिए आई थी, धर्म को समझने के लिए आई थी, सनातन संस्कृति को समझने के लिए आई थी. आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए. वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा. आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया. इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा.
...बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं
हर्षा ने ये भी कहा कि यहां कुछ लोगों ने ही मुझे धर्म से जुड़ने का मौक़ा नहीं दिया. यहां की संस्कृति को समझने का मौक़ा नहीं दिया. हर्षा ये भी कह रही हैं कि इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है. जबकि मेरी गलती नहीं है. पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी. पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं.
ये भी पढ़ें
Video Viral होते ही मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर हर्षा का ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर इसकी भी चर्चा तेज हो गई है. दरअसल जिस संत आनंद स्वरूप जी महाराज पर हर्षा ने आरोप लगाए हैं वो शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी हैं. निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान रथ पर बैठाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
जानें कौन है हर्षा ?
हर्षा रिछारिया मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं और उनका पूरा परिवार आज भी भोपाल में ही रहता है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इन दिनों वो काफी सुर्ख़ियों में है. महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी के खिताब से नवाजी जा चुकी हर्षा रिछारिया हरिद्वार में अकेले रहती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें दो बहनों ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस खंगालती रही CCTV, यहां जानिए पूरा मामला