NDTV World Summit: दिल्ली के ताज होटल में NDTV World Summit 2024-The India Century का आयोजन किया गया. इसमें पूरी दुनिया के कई दिग्गज चेहरे शामिल हुए. कार्यक्रम में दुनिया के तीन वर्तमान प्रधानमंत्री भी शामिल रहे. इस मौके पर प्रथानमंत्री मोदी (PM Modi) ने नए चैनल, NDTV World को लॉन्च किया. उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में भारत के बीते 10 साल में किए गए विकास को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत विखासशील देश और उभरती हुई शक्ति है और विकास का तरीका अब जान रही है.
दुनिया की चिंता आज भारत की चर्चा-पीएम मोदी
NDTV World Channel को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'आज के समय में दुनिया चिंता के दौर से गुजर रही है. दुनिया की इस चिंता की भारत में चर्चा की जा रही है. हर क्षेत्र में भारत जिस तेजी से काम कर रहा, उसकी पूरी दुनिया में बात हो रही है.'
भारत का विकास स्पीड खास-प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने भारत की विकास कार्यों पर बात करते हुए कहा, 'भारत का स्पीड और स्किल पूरी दुनिया में खास है. भारत के विकास के विषयों की चर्चा के लिए दुनिया भारत में आ रही है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. बीते 10 सालों में दुनिया में भारत का ग्रोथ Forecast बहुत तेजी से बढ़ा है.'
ये भी पढ़ें :- NDTV World Summit: भारत के पास है डबल AI एडवांटेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया, NDTV World चैनल लॉन्च में PM मोदी
जो सपने देखे, उसमें कोई आराम नहीं-नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी समिट में अपने संबोधन में कहा, 'लोग अक्सर पूछते है कि आप इतना काम कैसे कर लेते हैं. मेरा एक ही जवाब होता है, जो सपने विकास के लिए मैंने देखें है, उसमें न कोई आराम है और न कोई चैन है न रात है. बल्कि सिर्फ काम और विकास है.'
पिछले 10 साल में भारत का हुआ कायापलट
पीएम मोदी ने अपने सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है. इस दौरान 16 करोड़ ग्रामीणों और शहर के लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया. उन्होंने कहा कि हम आराम फरमाने वाले लोग नहीं है. आगे का लक्ष्य तय कर लिया है और तय कर लिया है कि आगे कहा पहुंचना है.
हवाई चप्पल वालों के लिए उड़ान योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जारी उड़ान योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने लक्ष्य रखा था कि हवाई चप्पल पढ़ने वाले लोगों को भी हवाई जहाज की यात्रा कराऊंगा. इसका लोगों ने मजाक भी बनाया. लेकिन, 10 सालों में यह सपना लगभग साकार होता नजर आ रहा है. देश में हमने उड़ान योजना की शुरुआत की है. इसके तहत एयरपोर्ट को सबके पहुंच में लाया जा रहा है. अब तक 1.5 करोड़ आम नागरिकों को हवाइजहाज की सफर कर चुके हैं. जहां 2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 50 थी, आज देश में 150 से अधिक एयरपोर्ट है.'
ये भी पढ़ें :- Kuno National Park: कुनो में फिर आएंगी खुशियां, जल्द गूंजेंगी नन्हे चीता शावकों की किलकारियां