PM Modi Bihar Election 2025 Speech: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद भाजपा और उसके घटक दलों में जश्न का माहौल है. 14 नवंबर को बिहार चुनाव नतीजों के बाद शाम को पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जश्न के दौरान पीएम मोदी ने गमछा लहराकर अभिवादन किया और फिर 'गर्दा उड़ा दिए' बोलकर दिल ही जीत लिया.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
1. लोकतंत्र की जीत और मतदाताओं को धन्यवाद
बिहार जीत पर गदगद पीएम मोदी ने जनता को साधुवाद दिया और कहा कि यह भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करने वालों की जीत है. चुनाव आयोग ने जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. वंचितों-शोषितों द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चुनाव आयोग की बड़ी उपलब्धि है. यह वही बिहार है, जो कभी माओवादी प्रभावित राज्य हुआ करता था, जिसमें तीन बजे के बाद मतदान समाप्त हो जाता था. मगर बिहार चुनाव 2025 में बंपर वोटिंग हुई है.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
2. जंगलराज के बाद चुनावी व्यवस्था में बदलाव
पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी ने मतदान किया, अपनी पसंद से वोट डाले. पहले बिहार में कोई चुनाव बिना री-पोलिंग के नहीं होता था. 2005 से पहले सैकड़ों जगहों पर और 1995 में डेढ़ हजार स्थानों पर फिर से मतदान कराना पड़ा था. लेकिन जैसे ही जंगलराज गया, वैसे-वैसे स्थिति सुधरी. साल 2025 के दोनों चरणों में कहीं भी दुबारा मतदान नहीं हुआ. इसके लिए चुनाव आयोग, मतदान कर्मी और मतदाता साधुवाद के पात्र हैं.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
3. युवाओं और SIR व्यवस्था पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव में युवा मतदाता ने एसआईआर को खूब सपोर्ट किया है. लोकतंत्र की पवित्रता के लिए एसआईआर होती है. अब हर दल का दायित्व बनता है कि एसआईआर के काम में योगदान दें. आज बिहार की जनता ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को हराया है. बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. झूठ हमेशा हारता है.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
4. तुष्टिकरण की राजनीति पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब सच्चे सामाजिक न्याय के लिए आगे बढ़ रहा है. हर परिवार को समानता और अवसर मिल रहा है, जिसमें तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं है. उसकी जगह ‘संतुष्टिकरण' ने ली है. भारतीय नागरिक सिर्फ विकास चाहते हैं. विकसित भारत बनाना चाहते हैं. नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर बढ़ रहा है. अब बिहार ने तय कर लिया है कि फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
5. माताओं, युवाओं और लाल आतंक के पीड़ितों को समर्पित जीत
यह जीत बिहार की माताओं और बहनों को समर्पित है. उन्होंने जंगलराज झेला है. यह जीत उन युवाओं को समर्पित है, जो रेड कॉरिडोर, लाल आतंक और कांग्रेस की नीतियों की वजह से बर्बाद हुए. बिहार अब विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है. यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. बिहार चुनाव 2025 के परिणाम उन लोगों को जवाब हैं, जो कहते थे कि बिहार को विश्वविद्यालय, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट नहीं चाहिए. ये नतीजे विकासवाद की राजनीति का परिणाम हैं और इसमें बिहार की जनता की अहम भूमिका रही है.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
6. छठ महापर्व को यूनेस्को स्तर पर पहचान दिलाने का आश्वासन
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास नहीं चाहने वालों ने इसके गौरवशाली इतिहास का सम्मान नहीं किया. लोगों की इज्जत नहीं की. इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से कांग्रेस और आरजेडी ने आज तक माफी नहीं मांगी. बिहार की आन, बान और शान हमारी प्राथमिकता है. हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में दर्ज करवाएगी. इस बार रेलवे स्टेशनों पर छठी मैया के गीत गूंजे.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
7. एनडीए की लगातार जीत पर PM मोदी का राजनीतिक विश्लेषण
पिछले साल जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए को जनादेश दिया, जो 60 साल में पहली बार हुआ है. यह देश के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र व हरियाणा में प्रचंड जीत मिली. महाराष्ट्र और हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी. 25 साल बाद दिल्ली में बहुमत से जीत मिली और अब बिहार में इतनी बड़ी जीत. देश के हर हिस्से में, हर परंपरा में लोग एनडीए को विश्वास और उम्मीद के साथ देख रहे हैं. महानगरों से लेकर गांवों तक एनडीए पर भरोसा जताया जा रहा है.
PM Modi Bihar Election 2025 Speech and Victory Celebration
8. कांग्रेस की नीतियों और राजनीतिक गिरावट पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी दफ्तर में कहा कि जनता भाजपा को लगातार फिर से चुन रही है, क्योंकि वह प्रो-गवर्नमेंट है. यह भारत की राजनीति का नया अध्याय है. इसी ‘प्रो-गवर्नेंस मॉडल' के आधार पर बिहार का विकास किया जाएगा. देश पर लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस वर्षों से सत्ता से बाहर है. बिहार में 25 साल और गुजरात में 30 साल से कांग्रेस की सरकार वापस नहीं आई है. बीते तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों की संख्या तक नहीं पहुंच पाई है. साल 2024 के बाद हुए 6 राज्यों के चुनावों में कांग्रेस सौ सीटें तक नहीं जीत सकी.
9. कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 में जितने भाजपा विधायक जीते हैं, उतने तो कांग्रेस बीते छह चुनावों में नहीं जीत पाई. कांग्रेस की राजनीति का आधार सिर्फ नकारात्मकता हो गया है. ‘चौकीदार चोर' नारे से लेकर संसद का समय बर्बाद करना, चुनाव आयोग को गाली देना, वोट चोरी का मनगढ़ंत आरोप लगाना और दुश्मन देशों के एजेंडे को आगे बढ़ाना — यही कांग्रेस की दिशा है. अब कांग्रेस मुस्लिम लीगी-माओवादी कांग्रेस बन चुकी है और इसी एजेंडे पर चल रही है. इसलिए कांग्रेस में नया धड़ा तैयार हो रहा है.
10. भविष्य के विकास और निवेश पर फोकस
बिहार ने एनडीए पर जो भरोसा जताया है, उसने हमारी ज़िम्मेदारी और बढ़ा दी है. आने वाले पाँच वर्षों में बिहार तेजी से विकास करेगा. नए उद्योग लगेंगे, युवाओं को उनके अपने राज्य में रोजगार मिलेगा. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, निवेश आएगा और निवेशकों के लिए बिहार अब तैयार है. अभी बिहार में निवेश करने का यह सबसे उपयुक्त समय है. बिहार की हर मां, हर युवा, किसान और गरीब परिवार के विश्वास को एनडीए कभी नहीं तोड़ेगा. आपकी उम्मीदें मोदी का संकल्प हैं. युवाओं की आकांक्षाएं मोदी की प्रेरणा हैं. सब मिलकर विकसित बिहार बनाएंगे. भाजपा की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है.
ये भी पढ़ें: जंगलराज का डर, MY का बोझ... क्यों बिहार में तेजस्वी का 'तूफान' बूथ तक नहीं पहुँचा?