PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: देशभर के किसानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी है. देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में आज 24 फरवरी को 22000 करोड़ रुपए आने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. ये राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगी. छत्तीसगढ़ के भी 20 लाख से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा.
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए की राशि देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "पीएम किसान" की 19वीं किस्त की राशि भागलपुर (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम- किसान सम्मान समारोह के मंच से ट्रांसफर करेंगे. पीएम किसान की 18वीं किस्त में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के खातों में 20,665 करोड़ रु. दिए गए थे.
2019 से शुरू हुई है योजना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्पादन बढ़े, उत्पादन लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिले, फसलों के नुकसान की भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण हो, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान सफल हो, लागत घटे, इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय लगातार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में प्रारंभ की थी. कोई पात्र किसान छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया कृषि मंत्रालय चलाता रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छोटे किसानों को बोवनी के समय खाद-बीज की दिक्कत होती थी, उन्हें ब्याज पर राशि कर्ज लेकर जरूरतें पूरी करना पड़ती थी. अब कृषि संबंधित जरूरी खर्च इस निधि से किसान पूरा करते है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI) ने पीएम किसान स्कीम का स्वतंत्र अध्ययन किया है, जिसमें पता चला कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसानों की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है. किसानों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है.
वित्त मंत्री ने दी ये जानकारी
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. ₹22,000 करोड़ से अधिक राशि सीधे 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ के 20 लाख 24 हजार से अधिक किसान भी लाभान्वित होंगे.
731 कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन केवल बिहार में नहीं होगा, बल्कि इसका देशभर में हर स्तर पर आयोजन हो रहा है. ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकारें आयोजन करेगी. 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी आयोजन होगा. राज्यों के कृषि मंत्री और सांसद व विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर अधिकतम 3 लाख रुपये किसान को मिलते थे, अब वो सीमा बढ़ाकर 5 लाख रु. कर दी गई है. पात्र किसानों को लाभ मिले, इसके लिए हमने लगातार अभियान चलाया है. इस तरह की अनेक योजनाएं देश के किसानों के हित में चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पेश करने की तारीख भी हुई तय, देखें डिटेल