
Terrorist Attack in Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत से देश दहल गया है. हमले के दौरान के कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिन्हें देख आपका कलेजा पसीज जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा दर्दनाक वह तस्वीर है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के शव के पास बैठी हुई है. आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अब आप इस फोटो के पीछे की कहानी जानेंगे तो आपको रोना आ जाएगा. इस तस्वीर में, जिनका शव है वो हरियाणा के करनाल निवासी 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हैं. पास में उनकी पत्नी हिमांशी बैठी हुई हैं.

VIDEO | Mortal remains of Indian Navy officer Lt. Vinay Narwal who was killed in Pahalgam terror attack was brought to Delhi. His wife Himanshi Narwal was in tears while paying last respect.#vinaynarwal #PahalgamTerroristAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/yHzU7k1n5y
छह दिन पहले ही हुई थी दोनों की शादी
नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छह दिन पहले ही शादी हुई थी और वो हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे. मंगलवार दोपहर वह पहलगाम शहर से लगभग छह किमी दूर बैसरन में थे, जो एक घास का मैदानी इलाका है और आसपास देवदार के वृक्ष हैं. यह एक पर्यटन स्थल है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे. दोपहर लगभग 2:30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

इसमें 26 लोगों की जान चली गई. इनमें करनाल के भुसली गांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. हमले के बाद विनय और उनकी पत्नी हिमांशी की जो तस्वीर सामने आई उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हिमांशी विनय के शव के पास बेसुध सी बैठी हुई दिख रही हैं. शादी के बाद पति के साथ छुट्टियां मनाने गईं हिमांशी का आतंकियों ने उनसे सबकुछ छीन लिया.

Photo Credit: PTI
तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर देख फूट-फूटकर रो पड़ीं हिमांशी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर बुधवार को ताबुत में तिरंगे से लिपटा हुआ जब दिल्ली पहुंचा तो हिमांशी फूट-फूटकर रो पड़ीं. उन्होंने ताबूत से लिपटकर सलामी दी. पति के ताबूत के पास हिमांशी ने कहा, आप जहां भी रहेंगे, हम हमेशा आपका माथा गर्व से ऊंचा रखेंगे. उन्होंने कहा, 'आप मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन इंसान हैं. मैं दुआ करती हूं कि आप जहां भी रहें, खुश रहें. हम हमेशा आपका सर गर्व से ऊंचा रखेंगे.'

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पत्नी को संभाला
दिल्ली की मुख्यमंत्री सीमा गुप्ता एयरपोर्ट पर पहुंची और विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उनकी पत्नी को सांत्वना देते भी नजर आईं.
CCS की बैठक शुरू
आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि सीसीएस शीर्ष जिम्मेदारों की वो समिति है, जिसमें देश की सुरक्षा से संबंधित बड़े फैसले लिए जाते हैं. इस बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम का दौरा कर चुके हैं. वो आज ही दोपहर बाद दिल्ली लौटे थे.
राजनाथ सिंह क्या बोले
आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं, भारत सरकार वह हर कदम उठाएगी, जो जरूरी होगा. हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इसे अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.