Pahalgam Terrorist Photo: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. यहां पर्यटकों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों की तस्वीर सामने आई है. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वायरल दावे में बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग जम्मू-कश्मीर के ही हैं. फिलहाल इस वायरल तस्वीर की NDTV भी पुष्टि नहीं कर रहा है.
तेजी से काम कर रही हैं सुरक्षा एजेंसियां
ऊपर जो तस्वीर दी गई है यही वायरल है. इसमें से एक दो आतंकियों के चेहरे NIA द्वारा जारी संदिग्धों के स्केच से मेल खाते हैं. इसी वजह से लोगों को इसमें समानता दिख रही है, हालांकि जांच एजेंसियों द्वारा पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है. मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित है. इसके गुनहगारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों आतंकियों को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है. इन एजेंसियों ने पहले तो तीन आतंकियों के स्केच जारी किए थे. लेकिन अब 4 संदिग्ध आतंकियों की पहचान करते हुए उनकी तस्वीर भी जारी कर दी है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
सेना के ऑपरेशन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. वे भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. इधर पीएम मोदी भी पूरे एक्शन मोड में हैं. इस हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे.
ये भी पढ़ें Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के 3 आतंकियों के स्केच जारी, पहचान लीजिए इन गुनहगारों को