देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिनों के बाद नई नवेली दुल्हन ने पति को भेजा बॉर्डर

Operation Sindoor: शादी के तीन दिनों के बाद ही एक जवान बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए निकल गया. नई नवेली दुल्हन अपने पति को भारी मन से बॉर्डर पर भेजती है. उसे विदा करते हुए पत्नी ने ऐसी बात कही है जिसे सुन हर कोई भावुक हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जो छुट्टी पर गए हुए हैं उन्हें बॉर्डर पर बुलाया गया है. इस बीच दिल को छूने वाली एक मार्मिक तस्वीर भी सामने आई है. एक नवविवाहित ने शादी के तीन दिनों के बाद अपने पति को बॉर्डर पर भेजा और कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं.  

देश की सेवा के लिए पत्नी ने किया प्रोत्साहित

दरअसल महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पाचोरा के रहने वाले मनोज ज्ञानेश्वर पाटील सेना में जवान हैं. उनकी 5 मई को शादी थी. ऐसे में 30 दिनों की छुट्टी लेकर आए थे. धूमधाम से शादी की सारी रस्में हुईं.शादी के दूसरे दिन नवविवाहित पत्नी और माता-पिता के साथ मनोज ने देवदर्शन किया. 8 मई को सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया था. इस बीच खबर आ गई कि छुट्टी पर गए सभी जवानों को वापस लौटना है.

Advertisement

मनोज ने देश सेवा के कर्तव्य को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया.मनोज की पत्नी नववधू यामिनी ने मनोज को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया और मनोज बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए निकल पड़ा. मनोज की नई नवेली पत्नी ने कहा कि मैं देश सेवा के लिए मैं अपना सिंदूर भेज रही हूं. मुझे अपने पति पर गर्व है. 

Advertisement

मनोज के पिता ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश सेवा के लिए जा रहा है.मनोज को विदाई देने के लिए उसके परिवार के लोग और दोस्त बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. मनोज के दोस्तों ने यह बताया कि उन्हें गर्व है. पति, बेटा, भाई,दोस्त ऐसे विभिन्न रूपों में कर्तव्य निभाते हुए मनोज पाटिल ने देश सेवा का कर्तव्य निभाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उसे विदा करते हुए सभी भावुक हो गए. सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए और मनोज को बॉर्डर जाने के लिए विदा किया. 

Advertisement

ये भी पढे़ं जम्मू से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश

ये भी पढ़ें भारत-पाकिस्तान तनाव... बॉर्डर के गांवों को कराया गया खाली, सुरक्षित इलाकों में भेजे जा रहे लोग

Topics mentioned in this article