भारत और पाकिस्तान के बीच में हम नहीं पड़ेंगे... दो देशों के तनाव के बीच अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति का आया बड़ा बयान 

America vice President Statement: अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर सकता है,उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं कह सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

America us-vice-president-jd-vance Big Statement: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अमेरिका का बड़ा बयान आया है.अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि दोनों देशों के बीच में हम नहीं पड़ेंगे. यह भारत और पाकिस्‍तान के बीच का मामला है. साथ ही वेंस ने ये भी कहा है कि उम्‍मीद है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा. इससे पहले अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और बातचीत जारी रखने की अपील की है. 

अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर सकता है, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं कह सकता है. 

Advertisement

अंतरराष्‍ट्रीय संघर्षों से अमेरिका के अलग होने के समर्थक रहे जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें. अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते और इसलिए हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

Advertisement

बात जारी रखें 

अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद मौजूदा तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान को उसका दोहरा संदेश है कि तनाव कम करें और बातचीत जारी रखें. वेंस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और कई अन्य शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का असफल प्रयास किया. भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इस्लामाबाद दागी गई कम से कम 8 मिसाइलों को मार गिराया.

Advertisement

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान  जैसे को तैसा वाली कार्रवाइयों को बंद करें, उन्होंने कहा कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में मचा दी जबरदस्त खलबली, घबराए PM शहबाज शरीफ बोले- खून की हर...

मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं

उन्होंने कहा कि यह बहुत भयानक है. मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे हल करते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. उन्होंने जैसे को तैसा किया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. मैं दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा अगर मैं मदद के लिए कुछ कर सकता हूं, तो मैं करूंगा.

ये भी पढ़ें Airports Closed: ग्वालियर, जम्मू सहित 21 एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने का फैसला, देखें नाम