बंद फ्लाइट्स फिर से होंगी शुरू, भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए थे  32 एयरपोर्ट्स

Airports Open: बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमानन प्राधिकारियों ने फिर से खोलने का निर्णय लिया है ये सभी 15 मई तक के लिए बंद किए गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Airports Open: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किए गए देश के 32 एयरपोर्ट्स को अब खोल दिया गया है.5 दिनों के बाद इन एयरपोर्ट्स से फिर उड़ाने शुरू हो गई हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है. 

15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए के लिए सूचना जारी की गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक सूचना जारी करते कहा है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं.

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे एयरलाइनों से उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों की निगरानी करें.

15 मई तक थी रोक 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढे़ं मौसम वैज्ञानिकों दे दी बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को MP में मानसून देगा दस्तक, औसत से ज्यादा बारिश भी होगी  

ये भी पढ़ें पुलिस कांस्टेबल की चौथी बार वसूली कैमरे में कैद, Video Viral होते ही SP ने किया सस्पेंड 

ये भी पढ़ें सैलून में हुई दोस्ती,होटल बुलाकर बेहोश किया और कर दिया रेप, अश्लील फोटो-Video भी वायरल 

Topics mentioned in this article