New Traffic Rules: सामने आया बड़ा अपडेट, अब यहां हर घंटे इस गलती के लिए कटेगा एक हजार रुपये का चालान

New Challan Rules: दो पहिया पर चलने वाले लोगों के लिए नया ट्रैफिक नियम सामने आया है. बाइक या स्कूटी पर पीछे बैठने वाले लोगों पर भी चालान लगेगा.  टूव्हीलर्स पर चलने वाले लोग अक्सर हेलमेट नहीं पहनते. वो इस बात को जानते हैं कि हेलमेट नहीं पहनना ट्रैफिक नियम के खिलाफ है. साथ ही, इसे नहीं पहनने से हमारी सेफटी भी कम हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना हेलमेट के लगेगा डबल जुर्माना

Two Wheeler New Challan Rules: कम दूरी जाने के लिए लोग बाइक या स्कूटी पर अक्सर हेलमेट (Helmet) नहीं लगाते हैं या लगाना भुल जाते हैं. कई बार पीछे बैठना वाला भी हेलमेट नहीं लगाता है और इसपर कोई खास जुर्माना भी नहीं है. लेकिन, अब दो पहिया वाहन (Two Wheelers) के पीछे बैठने वाले को भी चौकन्ना रहने की जरूरत है. महाराष्ट्र ट्रैफिक डिपार्टमेंट (Maharashtra Traffic Departent) ने इसके लिए बहुत तगड़ा चालान का नियम बना दिया है. टू व्हीलर पर पीछे बैठने वाला अगर हेलमेट नहीं लगाएगा, तो महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस उनकी हर घंटे एक-एक हजार रुपये चालान काटेगा.

ये है चालान का नया नियम

महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने चालान का नियम जारी किया है कि पिलियन राइडर (चालक के पीछे बैठने वाला) पर हेलमेट न पहनने पर सख्त चालान काटने का आदेश जारी किया है. नियम के अनुसार, बाइक पर बैठने वाले दोनों लोगों ने अगर हेलमेट नहीं पहना, तो दोनों का एक जैसा ही एक-एक हजार रुपये का चालान काट दिया जाएगा. यह नियम बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पर एक सामान लागू होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सीधी विधायक ने की इतनी बड़ी मदद, मरीजों को मिली राहत ! अस्पताल में आई नई मशीन

एक घंटे की ही मिलेगी राहत

महाराष्ट्र में चालान के नियम के अनुसार, बिना हेलमेट वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. ये टूवहीलर राइडर और पिलियन राइडर दोनों पर जुर्माना लगाया जाएगा. एक बार चालान कटने के बाद लोगों को सिर्फ एक घंटे तक की राहत मिलेगी. उसके बाद फिर से अगर गलती पाई गई, तो एक बार फिर जुर्माना लगेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahtari Vandan Yojana: सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 652 करोड़ रुपये, ऐसे करें चेक

Advertisement