NEET UG Result 2025: नीट यूजी के स्कोर में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, CBI ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

NEET UG Result 2025: NEET Scorecard में फेरबदल करने के मामले में सीबीआई ने कहा कि यह मामला शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले फर्जीवाड़े की गंभीरता को दर्शाता है. एजेंसी अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है और अभिभावकों से ऐसी ठगी से सावधान रहने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET UG Result 2025: CBI ने बड़े फर्जीवाड़े का किया खुलासा

NEET UG 2025 Result: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नीट यूजी 2025 के उम्मीदवारों को ठगने की साजिश रचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों से संबंध होने का झूठा दावा कर उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश की. सीबीआई ने 9 जून को मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. आरोपियों ने दावा किया कि वे नीट यूजी 2025 के स्कोर में हेरफेर कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रति उम्मीदवार 90 लाख रुपये की मांग की, जिसे बाद में बातचीत के बाद 87.5 लाख रुपये तक कम कर लिया.

ऐसे दिया झांसा

आरोपियों ने अभिभावकों को यह भी आश्वासन दिया कि परिणाम की आधिकारिक घोषणा से छह घंटे पहले बढ़े हुए अंकों का विवरण दे देंगे. वहीं सीबीआई को सूचना मिली कि एक आरोपी मुंबई के परेल स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में अभिभावकों से मिल रहा था.

जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सोलापुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी नवी मुंबई में एक प्रवेश परामर्श फर्म चलाता है. इनका एक अन्य व्यक्ति से भी संपर्क था, जो पुणे में ऐसी ही कंसल्टेंसी संचालित करता है. सीबीआई ने आरोपियों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच की, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और हवाला नेटवर्क के जरिए लेनदेन के सबूत मिले.

सीबीआई ने 9 जून को मुख्य आरोपी को मुंबई से और 10 जून 2025 को सह-आरोपी को महाराष्ट्र के सांगली जिले से गिरफ्तार किया. दोनों को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां 13 जून 2025 तक पुलिस हिरासत दी गई, जिसे बाद में 16 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया. जांच में अब तक एनटीए या किसी सरकारी अधिकारी की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है. आरोपियों ने एनटीए के नाम का दुरुपयोग कर अभिभावकों को गुमराह किया.

सीबीआई ने कहा कि यह मामला शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले फर्जीवाड़े की गंभीरता को दर्शाता है. एजेंसी अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है और अभिभावकों से ऐसी ठगी से सावधान रहने की अपील की है. जांच जारी है और सीबीआई दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2025: नीट यूजी का रिजल्ट जारी; इंदौर के उत्कर्ष को 2nd रैंक, राजस्थान के महेश AIR टॉपर

यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2025: नीट यूजी फाइनल आंसर-की, सबसे पहले NTA नीट यूजी 2025 का परिणाम चेक करें यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : जबलपुर से लाडली बहनों को सीएम देंगे खुशखबरी, अब इस दिन खाते में आएगी 25वीं किस्त

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh 5-Day Working End:अब 6 दिन करना होगा काम, छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी खत्म
 

Advertisement
Topics mentioned in this article