NDTV World Summit 2025: डीपीआई में भारत के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? रेल मंत्री ने दिया ये जवाब 

NDTV World Summit के दूसरे दिन आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंच साझा किया और कई सवालों के जवाब दिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NDTV World Summit का आज दूसरा दिन है. आज देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंच साझा किया. अश्विनी वैष्णव ने NDTV वर्ल्‍ड समिट में 'द ग्रेट इंडियन टेकेड भारत के डिजिटल भविष्य की पुनर्कल्पना' पर अपनी बात रखी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि हम डिजिटल क्रेडिट के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं. 

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) में भारत के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि  हम डिजिटल क्रेडिट के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने 5G को इतनी तेज़ी से लागू किया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G नेटवर्क है, जिससे हमें दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने में मदद मिली है.

बताई भारत के भविष्‍य की डिजिटल यात्रा

भारत की डिजिटल यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 6 मॉडल बनाए जा रहे हैं. हम रेलवे और कई अन्य क्षेत्रों में AI का उपयोग कर रहे हैं. सर्वम एआई (Sarvam AI) दिसंबर-जनवरी में आ रहा है. जब सर्वम आएगा, तब मैं इसका उपयोग शुरू करूंगा. दिसंबर, जनवरी तक लॉन्च होने की संभावना है. और भारत 2nm चिप पर काम कर रहा है.

इन्होंने भी विचार साझा किए 

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री टोनी एबॉट सहित कई दिग्गजों ने NDTV वर्ल्‍ड समिट 2025 में शिरकत की. इसके साथ ही ग्रैमी विजेता रिकी केज, अभिनेता सामंथा रूथ प्रभु और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी अपने विचार शेयर किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान