Medha Patkar In Trouble: मेधा पाटकर जाएंगी जेल? इस मामले में 5 महीने की जेल और 10 लाख रुपए का लगा है जुर्माना

Narmada Bachao Andolan Leader: दिल्ली की साकेत कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने मेधा पाटकर को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फाइल फोटो

Medha Patkar:  दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) की नेता मेधा पाटकर को 2001 में वर्तमान में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए आपराधिक मानहानि मामले में पांच महीने के कारावास 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

दिल्ली की साकेत कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने मेधा पाटकर को दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है.

उप राज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से अधिवक्ता गजिंदर कुमार, किरण जय, चंद्रशेखर, दृष्टि और सौम्या आर्य ने अदालत में पैरवी की. गजिंदर कुमार ने बताया कि अदालत से दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) को मुआवजे की राशि आवंटित करने का अनुरोध किया गया था.

24 मई को आईपीसी की धारा 500 के तहत कोर्ट ने दोषी ठहराया

गत 24 मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि के मामले में मेधा पाटकर को अदालत ने दोषी ठहराया गया था. सक्सेना ने 2001 में पाटकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उस समय वह अहमदाबाद स्थित एनजीओ नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज के प्रमुख थे.

झूठी दलीलों के लिए एनबीए को सुप्रीम कोर्ट भी फटकार लगा चुका है

उन्होंने बताया कि झूठी दलीलों के लिए एनबीए को सुप्रीम कोर्ट भी फटकार लगा चुका है. सक्सेना ने पाटकर को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा था कि वह अक्सर कानून की अवहेलना करती रहती हैं. उन्होंने अदालत में लंबित 2006 के एक अन्य मानहानि मामले का हवाला भी दिया. इस दौरान पिछली सुनवाई के दौरान सजा के मामले में दलीलें दी थीं.

Advertisement
शिकायतकर्ता दिल्ली उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मेधा पाटकर को अधिकतम सजा देने की मांग की थी. उन्होंने दलील दी थी कि पाटकर अक्सर कानून की अवहेलना करती रहती हैं. वीके सक्सेना ने कोर्ट में पाटकर का आपराधिक इतिहास भी पेश किया.

उदाहरण स्थापित करने के लिए उन्हें अधिकतम सजा दी जानी  चाहिए

शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि पाटकर नैतिकता का भी ध्यान नहीं रखती हैं, यह उनके पिछले आचरण व आपराधिक इतिहास से स्पष्ट है. उनकी ओर मांग की गई थी कि,"पाटकर को रोकने व समाज में एक उदाहरण स्थापित करने के लिए अधिकतम सजा दी जानी चाहिए, ताकि दूसरे लोग देश के विकास में बाधा डालने वाले कृत्यों में शामिल होने से परहेज करें.

2000 में शुरू हुआ था मेधा पाटकर के खिलाफ मानहानि का मामला

मानहानि का यह मामला 2000 में शुरू हुआ था. उस समय पाटकर ने दिल्ली के वर्तमान राज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ उन विज्ञापनों को प्रकाशित करने के लिए मुकदमा किया था. पाटकर ने दावा किया था कि ये विज्ञापन उनके और एनबीए के लिए अपमानजनक थे. इसके जवाब में, सक्सेना ने पाटकर के खिलाफ मानहानि के दो मामले दर्ज कराए थे.

Advertisement
मेधा पाटकर की सजा के लिए आदेश देते हुए दिल्ली की साकेत मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा कि, 'प्रतिष्ठा किसी भी व्यक्ति की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक है.'

कोर्ट ने पाटकर को दोषी ठहराते हुए मजिस्ट्रेट शर्मा ने उल्लेख किया कि...

पहला, टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान उनके बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए और दूसरा, पाटकर द्वारा जारी एक प्रेस बयान से जुड़ा था. पाटकर को दोषी ठहराते हुए मजिस्ट्रेट शर्मा ने उल्लेख किया कि पाटकर ने आरोप लगाया और प्रकाशित किया कि शिकायतकर्ता ने मालेगांव का दौरा किया, एनबीए की प्रशंसा की और 40 हजार रुपये का चेक जारी किया। यह चेक लाल भाई समूह से आया था, जो एक कायर और देश विरोधी था.

'प्रतिष्ठा किसी भी व्यक्ति की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक है'

मजिस्ट्रेट ने उल्लेख किया था, उपरोक्त आरोप प्रकाशित करने के पीछे आरोपी का सक्सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का इरादा था. उसे विश्वास था कि इस तरह के आरोप से शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा. मेधा पाटकर की सजा के लिए आदेश देते हुए मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा कि प्रतिष्ठा किसी भी व्यक्ति की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-