Karur Stampede: तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख; सीएम ने बुलाई आपात बैठक

Actor Vijay Rally Stampede: भगदड़ में महिलाओं से लेकर बच्चों तक की मौत हुई है. एक्टर व राजनेता विजय करूर जिले के वेलुसामीपुरम में रैली कर रहे थे. रैली में भगदड़ के दौरान हालात काफी डरावने थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tamil Actor Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल लाया गया है. एक्टर व तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के चीफ विजय की रैली में शनिवार शाम को भयावह भगदड़ मच गई थी. इस दौरान लोग बेहोश हो गए थे. मरने वालों में बच्चों से लेकर महिलाएं भी शामिल हैं. भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उधर, तमिलनाडु के मुख्यमत्री एमके स्टालिन ने आपात बैठक बुलाई है.

भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सीएम ने स्टालिन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) नेता और अभिनेता विजय रैली करूर जिले के वेलुसामीपुरम में शाम लगभग 7:20 बजे शुरू हुई थी. जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों समेत कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े.

Advertisement

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की दुखद मृत्यु के बारे में जानकर दुःख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

करूर में रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.