Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Maharashtra Deputy CM) अजित पवार की विमान क्रैश में निधन हो गया. उनका विमान बारामती (Baramati) में बुधवार सुबह 08:45 बजे लैंड कर रहा था, तब यह हादसा हुआ. विमान में कुल 5 लोग सवार थे. मृतकों में तीन यात्री और दो पायलट शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को बारामती के दौरे पर थे, जहां उनकी चार महत्वपूर्ण प्रचार सभाएं आयोजित होनी थीं. यह हादसा तब हुआ, जब मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था और रनवे के पास क्रैश हो गया. लैंडिंग के दौरान विमान असंतुलित हो गया था. मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं. पुलिस और तकनीकी टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
डीजीसीए ने की पुष्टि
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भी विमान क्रैश में पांच लोगों की पुष्टि कर दी है. डीजीसीए के अनुसार, प्लेन में सवार कोई भी नहीं बचा है. प्लेन में अजित के साथ एक PSO, एक अटेंडेंट और 2 क्रू (PIC+FO) मेंबर सवार थे.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर शोक जताया हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, अजीत पवार जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था. महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था. उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
अजित पवार, वह नेता जो कभी सत्ता से बाहर नहीं हुआ
अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा गांव में हुआ था. ग्रामीण भारत की सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के बीच बड़े होते हुए, उन्हें किसानों और कृषि समुदाय को प्रभावित करने वाले मुद्दों की प्रत्यक्ष समझ मिली. इन शुरुआती अनुभवों ने क्षेत्रीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को आकार दिया और राजनीति में उनके भविष्य की नींव रखी. यहां पढ़ें राजनीतिक जीवन परिचय
ये भी पढ़ें- अजीत पवार नहीं रहे- संजय गांधी से लेकर विजय रूपाणी तक...5 प्लैन क्रैश ले चुका इन नेताओं की जान