रुझानों में जादुई आकंड़े के करीब पहुंची एनडीए, NDA 276 सीट पर आगे, INDIA 206 पर आगे

NDA Got Majority In Trending: खबर लिखे जाने तक रुझानों में एनडीए को बहुमत यानी जादुई आंकड़े से 3 सीट आगे यानी 275 पर पहुंच गई है, जबकि इंडिया एलायंस 181 सीट पर आगे है. 

Advertisement
Read Time: 1 min

General Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाती दिखाई दे रही है. शुरूआती पोस्टेल बैलेट्स की काउंटिग के रूझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली थी, जबकि ईवीएम मशीनों पर मतगणना की शुरूआत होते ही एनडीए रॉकेट हो गई. खबर लिखे जाने तक रुझानों में एनडीए को बहुमत यानी जादुई आंकड़े से 3 सीट आगे यानी 275 पर पहुंच गई है, जबकि इंडिया एलायंस 181 सीट पर आगे है. 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को 29 लोकसभा सीटों में से18 सीट पर आगे चल रही है, जबकि एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक सिर्फ कांग्रेस 2 पर आगे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 4 सीट पर बीजेपी ने रूझानों में बढ़त बनाई हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अभी भी शून्य है.

खबर अपडेट की जा रही है.