Land Slide in Bilaspur: बिलासपुर में भूस्खलन का मलबा बस पर गिरा, 18 लोगों की मौके पर मौत; बचाव अभियान जारी

Bilaspur Land Slide Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां भूस्खलन के कारण एक निजी यात्री बस मलबे के नीचे दब गई, जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Land Slide in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जिले में भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं. मौके पर बचाव अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार, जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन होने पर मलबा बस के ऊपर आ गया. यह एक निजी यात्री बस थी. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.

बस में 30 लोग सवार थे. बरठीं के नजदीक अचानक पहाड़ी दरक गई, जिसका मलबा बस के ऊपर जा गिरा. मलबे भारी मात्रा में था, जिसमें बड़े पत्थर भी थे. इससे बस मलबे में दब गई, जिसमें 18 लोगों की जान गई है. इसके अलावा मलबे में और भी बस यात्री दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ओम कांत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं, जो देर रात तक जारी है.

CM सुक्खु ने जताया दुख, अधिकारियों के भी संपर्क में

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 18 लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.

Advertisement

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.