Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा इतने लाख का इनाम, सरकार ने की बड़ी घोषणा

Jammu and Kashmir Attack: पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है. जानकारी देने के लिए पुलिस ने संपर्क नंबर 9596777666 (एसएसपी अनंतनाग) और 9596777669 (पीसी अनंतनाग) जारी किए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को तीनों आतंकवादियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं. इसके साथ ही सरकार ने ये ऐलान किया है कि इन आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए हर आतंकवादी के बदले 20-20 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे.

अनंतनाग पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में तीन आतंकवादियों के स्केच जारी करते हुए कहा है कि आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के बारे में जानकारी देने वाले को 20-20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. तीनों को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी बताया गया है और सभी पर 20-20 लाख रुपये का अलग-अलग इनाम रखा गया है.

गुप्त रखी जाएगी पहचान

पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया है. जानकारी देने के लिए पुलिस ने संपर्क नंबर 9596777666 (एसएसपी अनंतनाग) और 9596777669 (पीसी अनंतनाग) जारी किए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को तीनों आतंकवादियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

26 पर्यटकों को आतंकियों ने उतार दिया था मौत के घाट

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बुधवार को सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए थे. आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Tourist Attack Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में आए पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह को दिया ये बड़ा आदेश

पहलगाम हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे. इसके बाद उन्होंने बुधवार शाम सुरक्षा को लेकर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की अध्यक्षता की, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया था कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है. यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- J&K Terror Attack: पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह ने की ये बड़ी मांग, बोले-सुरक्षा में ढील कहां हुई, इसकी होनी चाहिए जांच