Indian Army: जम्मू-कश्मीर से आई बहुत बड़ी दुखद खबर, 5 जवान शहीद और 5 गंभीर रूप से हुए घायल!

Indian Army Men Killed: जम्मू-कश्मीर से मंगलवार की शाम बहुत ही दुखद समाचार सामने आई है. दरअसल, यहां एक सड़क हादसे में सेना के पांच जवानों को की मौत हो गई, जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल है. घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indian Army News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Punchh) जिले में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 सैनिक शहीद हो गए, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब सेना का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वाहन घोरा पोस्ट के पास अनियंत्रित होकर 300-350 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही 11 एमएलआई यूनिट की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार, कुछ घायल जवानों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है, जिससे उनके बचने की संभावना पर चिंता जताई जा रही है.

सेना ने जताई गहरी संवेदना

नागरोता स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शोक प्रकट किया है. सेना की ओर से सोशल साइट पर “#WhiteKnightCorps के साथ लिखा कि सभी अधिकारी और जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में शहीद हुए पांच बहादुर सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है और घायल जवानों का इलाज चल रहा है. उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार और ध्रुव कमान ने भी शोक व्यक्त करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Advertisement

एलओसी पर सतर्कता बढ़ी

इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बर्फबारी से पहले आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं. इसके चलते सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर निगरानी बढ़ा दी है. इस हादसे के बावजूद सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गर्भ में रिश्ते तय, 6 माह में सगाई और 10-12 साल की उम्र में शादी ! 700 से ज्यादा बच्चों का बचपन 'जंजीरों' में कैद!

यह हादसा न केवल शहीद जवानों के परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गहरा आघात है. इन बहादुर सैनिकों की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने और EWS के लिए आरक्षण को लेकर कोर्ट ने दिए निर्देश